ETV Bharat / state

CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पंचायतों को दी 62.21 करोड़ रुपए की धनराशि - उत्तराखंड राज्य वित्त आयोग

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डिजिटल माध्यम से प्रदेश के 7791 ग्राम पंचायतों, 95 क्षेत्र पंचायतों एवं 13 जिला पंचायतों को कुल 62.21 करोड़ रुपए की धनराशि हस्तान्तरित की.

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 9:40 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में पंचायतों को राज्य वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि को डिजिटल माध्यम से स्थानांतरित किया गया. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुल 62.21 करोड़ रुपए की धनराशि पंचायतों को हस्तांतरित की. हस्तांतरित की गई धनराशि में ग्राम पंचायत हेतु 19.30 करोड़ रुपए, क्षेत्र पंचायत हेतु 14.48 करोड़ रुपए और जिला पंचायत हेतु 28.43 करोड़ रुपए की धनराशि शामिल है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम को साकार करते हुए पंचायतीराज विभाग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों को केन्द्रीय वित्त/राज्य वित्त से प्राप्त सभी अनुदान पीएफएमएस के माध्यम से एक साथ डिजिटल हस्तान्तरित किये जा रहे हैं. त्रिस्तरीय पंचायतों द्वारा प्राप्त अनुदानों तथा स्वयं के आय स्रोत से प्राप्त सभी धनराशियों से कराये जा रहे विकास कार्यों एवं अन्य गतिविधियों के सापेक्ष सभी भुगतान शत-प्रतिशत पीएफएमएस के माध्यम से डिजिटल रूप में किये जा रहे हैं. इस व्यवस्था के लागू होने से सभी पंचायतों को केन्द्र एवं राज्य सरकार से प्राप्त होने वाली धनराशि तत्काल पंचायतों के खाते में पहुंच रही है.

पढ़ेंः हरिद्वार महाकुंभ से पहले पार्कों की बदलेगी सूरत

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस धनराशि से पंचायतों को विकासपरक परियोजनाओं के साथ-साथ कोरोना महामारी से बचाव हेतु आवश्यक उपायों और संस्थागत क्वारंटाइन सम्बन्धी व्यवस्था के लिए सामुदायिक भवनों की साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था, मरम्मत, सैनिटाइजेशन और प्रचार-प्रसार आदि कार्यों को पूरा करने में सहायता मिलेगी. इस धनराशि से पंचायतों के अन्तर्गत जलापूर्ति की व्यवस्था, सीवरेज, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सैप्टेज प्रबंधन सहित जल निकासी एवं स्वच्छता, सामुदायिक परिसम्पत्तियों का रख-रखाव, स्ट्रीट लाइट और आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण/अतिरिक्त कक्षा-कक्ष आदि का निर्माण एवं सामुदायिक भवन निर्माण आदि विकास कार्य किये जाने में सुविधा होगी.

देहरादूनः उत्तराखंड में पंचायतों को राज्य वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि को डिजिटल माध्यम से स्थानांतरित किया गया. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुल 62.21 करोड़ रुपए की धनराशि पंचायतों को हस्तांतरित की. हस्तांतरित की गई धनराशि में ग्राम पंचायत हेतु 19.30 करोड़ रुपए, क्षेत्र पंचायत हेतु 14.48 करोड़ रुपए और जिला पंचायत हेतु 28.43 करोड़ रुपए की धनराशि शामिल है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम को साकार करते हुए पंचायतीराज विभाग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों को केन्द्रीय वित्त/राज्य वित्त से प्राप्त सभी अनुदान पीएफएमएस के माध्यम से एक साथ डिजिटल हस्तान्तरित किये जा रहे हैं. त्रिस्तरीय पंचायतों द्वारा प्राप्त अनुदानों तथा स्वयं के आय स्रोत से प्राप्त सभी धनराशियों से कराये जा रहे विकास कार्यों एवं अन्य गतिविधियों के सापेक्ष सभी भुगतान शत-प्रतिशत पीएफएमएस के माध्यम से डिजिटल रूप में किये जा रहे हैं. इस व्यवस्था के लागू होने से सभी पंचायतों को केन्द्र एवं राज्य सरकार से प्राप्त होने वाली धनराशि तत्काल पंचायतों के खाते में पहुंच रही है.

पढ़ेंः हरिद्वार महाकुंभ से पहले पार्कों की बदलेगी सूरत

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस धनराशि से पंचायतों को विकासपरक परियोजनाओं के साथ-साथ कोरोना महामारी से बचाव हेतु आवश्यक उपायों और संस्थागत क्वारंटाइन सम्बन्धी व्यवस्था के लिए सामुदायिक भवनों की साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था, मरम्मत, सैनिटाइजेशन और प्रचार-प्रसार आदि कार्यों को पूरा करने में सहायता मिलेगी. इस धनराशि से पंचायतों के अन्तर्गत जलापूर्ति की व्यवस्था, सीवरेज, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सैप्टेज प्रबंधन सहित जल निकासी एवं स्वच्छता, सामुदायिक परिसम्पत्तियों का रख-रखाव, स्ट्रीट लाइट और आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण/अतिरिक्त कक्षा-कक्ष आदि का निर्माण एवं सामुदायिक भवन निर्माण आदि विकास कार्य किये जाने में सुविधा होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.