देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने देशवासियों को नवरात्रि समेत अन्य त्योहारों की बधाई दी. साथ ही राष्ट्र को नशा मुक्त करने की बात कही. वहीं, उत्तराखंड में भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कई बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना. कार्यक्रम सुनने के बाद सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि मन की बात का प्रभाव लाखों लोगों पर पड़ता है. इससे प्रेरित होकर लाखों लोगों की सोच बदलती है. पीएम की सोच 'मैं से हम' की है.
रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत प्रदेश महामंत्री खजान दास, अनिल गोयल, मेयर सुनील उनियाल गामा, प्रदेश महामंत्री विनय गोयल और अन्य कई लोगों ने रेडियो के जरिए मन की बात कार्यक्रम को सुना. कार्यक्रम सुनने के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री मन की बातों में साम्यता होती है. जिसका प्रभाव लोगों में तब पड़ता है, जब मन, वचन और कर्म तीनों ही साम्य होते हैं.
ये भी पढ़ेंः विश्व हृदय दिवसः उत्तराखंड में युवाओं का कमजोर हो रहा दिल, धूम्रपान बना मुख्य कारण
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सौम्यता काफी प्रभावशाली है. जो लाखों लोगों के जीवन को प्रेरित करती है. पीएम मोदी ने त्योहार और खुशियां, साधन हीन लोगों के साथ बांटने के साथ बेटियों को सम्मानित करने की बात कही है. साथ ही नशा मुक्ति, कचरा मुक्त भारत बनाने और जीवन की विनम्रता व जोश बनाए रखने की एक कोशिश की है.