ETV Bharat / state

उत्तराखंड: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक्शन प्लान बनाने की तैयार, CM ने दिए निर्देश - Chardham Devasthanam Board

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में साल भर पर्यटन चलाने के लिए एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं.

trivendra singh rawat
त्रिवेंद्र सिंह रावत
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 8:09 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में साल भर पर्यटन को चलाने के लिए एक खास एक्शन प्लान बनाने की तैयारी की जा रही है. जिसे लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए राज्य में पर्यटन के लिए बेहतर माहौल बनाने की बात कही. साथ ही इसके लिए रोडमैप भी तैयार करने को कहा.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में पर्यटन गतिविधियां को बढ़ाने के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चारधाम देवस्थानम बोर्ड के सलाहकार अश्विनी लोहानी और फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन इन इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी (FAITH) के महासचिव सुभाष गोयल के साथ विचार-विमर्श किया. लोहानी ने उत्तराखंड पर्यटन को ब्रांड के रूप में विकसित किए जाने की आवश्यकता बताई. उन्होंने प्रदेश की समृद्ध वाइल्ड लाइफ में भी पर्यटन की काफी संभावना बताई.

ये भी पढ़ेंः CM त्रिवेंद्र की प्रदेशवासियों से अपील, रोजाना एक घंटे करें योग

गोयल ने कहा कि उत्तराखंड में हाई एंड टूरिज्म पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. इसमें टूरिज्म इंडस्ट्री और पर्यटन से जुड़ी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए. वहीं, सीएम त्रिवेंद्र ने राज्य में पर्यटन के लिए एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं. विशेष तौर पर यात्रा मार्ग पर स्थित पर्यटन स्थलों में यात्रा अवधि के अलावा भी पर्यटन को बढ़ावा देने को आवश्यक बताया. बदरीनाथ धाम के प्रस्तावित मास्टर प्लान पर तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों के सुझाव भी लेने को कहा है.

ये भी पढ़ेंः जानिए 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान सेना की मदद करने वाले कुंदन सिंह की कहानी

वहीं, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने उत्तराखंड में पर्यटन के विविध आयामों और वर्तमान में चल रही पर्यटन परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही चारधाम देवस्थानम बोर्ड, होम स्टे, एडवेंचर टूरिज्म, रोप वे प्रोजेक्ट, 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन आदि के बारे में भी बताया.

देहरादूनः उत्तराखंड में साल भर पर्यटन को चलाने के लिए एक खास एक्शन प्लान बनाने की तैयारी की जा रही है. जिसे लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए राज्य में पर्यटन के लिए बेहतर माहौल बनाने की बात कही. साथ ही इसके लिए रोडमैप भी तैयार करने को कहा.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में पर्यटन गतिविधियां को बढ़ाने के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चारधाम देवस्थानम बोर्ड के सलाहकार अश्विनी लोहानी और फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन इन इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी (FAITH) के महासचिव सुभाष गोयल के साथ विचार-विमर्श किया. लोहानी ने उत्तराखंड पर्यटन को ब्रांड के रूप में विकसित किए जाने की आवश्यकता बताई. उन्होंने प्रदेश की समृद्ध वाइल्ड लाइफ में भी पर्यटन की काफी संभावना बताई.

ये भी पढ़ेंः CM त्रिवेंद्र की प्रदेशवासियों से अपील, रोजाना एक घंटे करें योग

गोयल ने कहा कि उत्तराखंड में हाई एंड टूरिज्म पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. इसमें टूरिज्म इंडस्ट्री और पर्यटन से जुड़ी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए. वहीं, सीएम त्रिवेंद्र ने राज्य में पर्यटन के लिए एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं. विशेष तौर पर यात्रा मार्ग पर स्थित पर्यटन स्थलों में यात्रा अवधि के अलावा भी पर्यटन को बढ़ावा देने को आवश्यक बताया. बदरीनाथ धाम के प्रस्तावित मास्टर प्लान पर तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों के सुझाव भी लेने को कहा है.

ये भी पढ़ेंः जानिए 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान सेना की मदद करने वाले कुंदन सिंह की कहानी

वहीं, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने उत्तराखंड में पर्यटन के विविध आयामों और वर्तमान में चल रही पर्यटन परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही चारधाम देवस्थानम बोर्ड, होम स्टे, एडवेंचर टूरिज्म, रोप वे प्रोजेक्ट, 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन आदि के बारे में भी बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.