देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक की. साथ ही अधिकारियों को सड़कों के निर्माण एवं पुनर्निर्माण से सबंधित कार्यों को निर्धारित समयावधि के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी.
सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में सड़कों के निर्माण को लेकर अधिकारियों को गंभीरता बरतने के निर्देश दिए. सीएम ने अधिकारियों को अगले वित्तीय वर्ष के कार्यों को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. 30 अप्रैल तक सभी टेंडर आमंत्रित करने की बात कही. कार्यों की प्रगति की समय-समय पर विभागीय समीक्षा की करने को कहा. साथ ही 10 करोड़ से अधिक के कार्यों का निरीक्षण एवं गुणवत्ता की जांच मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारियों द्वारा कराने को कहा.
सीएम ने विधायकगणों द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर त्वरित कार्रवाई करने की बात कही. चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए, मार्गों के निर्माण कार्य यात्रा शुरू होने से पहले पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही कार्यों में पारदर्शिता के साथ और तेजी लाने को भी कहा.
ये भी पढ़ें: IMPACT: घटिया डामरीकरण पर जागे अधिकारी, दोबारा बनाई जा रही सड़क
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड में चल रहे चारधाम परियोजना, भारतमाला परियोजना, लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जा रहे राष्ट्रीय राजमार्गों से संबंधित कार्यों, सीआरएफ एवं नाबार्ड योजना के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने लोक निर्माण विभाग, बीआरओ, एनएचएआई एवं पीआईयू द्वारा किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि रिस्पना से आईएसबीटी तक के सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए. पौड़ी, भवाली एवं जसपुर के बाईपास का कार्य भी जल्द किया जाए.
देहरादून एवं हल्द्वानी रिंग रोड से संबधित कार्यों की कार्यवाही में भी तेजी लाने के निर्देश दिए. मसूरी में बनने वाले मल्टी लेवल पार्किंग का कार्य भी जल्द पूरा करने को कहा. वहीं, भारतमाला परियोजना के तहत कर्णप्रयाग-सिमली-ग्वालदम मोटर मार्ग एवं जोशीमठ-मलारी मार्ग के डीपीआर जल्द तैयार करने को कहा. यात्रा सीजन के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त उपकरणों की व्यवस्था करने के भी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए.