ETV Bharat / state

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को मिले 30 नए आईसीयू बेड, सीएम ने किया वर्चुअल लोकार्पण - Srinagar Medical College

श्रीनगर आईसीयू बेड कोविड के बाद अन्य बीमारियों के इलाज के लिए भी इन आईसीयू बेड का उपयोग होगा. जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत
author img

By

Published : May 26, 2021, 1:09 PM IST

Updated : May 26, 2021, 2:25 PM IST

देहरादून/श्रीनगर: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने भागीरथपुरम जीएमएस रोड स्थित आवास से श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में स्थापित 30 नए आईसीयू बेड का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

सीएम ने किया वर्चुअल लोकार्पण.


मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोविड के समय में इन आईसीयू बेड की उपलब्धता से विशेषकर पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग एवं टिहरी जिले के लोगों को इलाज में मदद मिलेगी. इन जनपदों से अधिकांश मरीज इलाज के लिए श्रीनगर आते हैं. कोविड के बाद अन्य बीमारियों के इलाज के लिए भी इन आईसीयू बेड का उपयोग होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ें-देवभूमि की हसीन वादियों के मुरीद हुए संजय मिश्रा, कहा- प्रकृति की गोद में मिलता है सुकून

प्रदेश में आईसीयू, ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है. मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पतालों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं. इनका विस्तार सीएचसी एवं पीएचसी लेवल तक किया जा रहा है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही नैनीडांडा, थलीसैंण एवं प्रदेश के अन्य दूरस्थ क्षेत्रों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर के लिए अभी से सतर्कता बरतनी होगी. सभी अस्पतालों में बच्चों के लिए अलग से व्यवस्था हो, इसकी समय से पूरी तैयारी रखी जाए.

देहरादून/श्रीनगर: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने भागीरथपुरम जीएमएस रोड स्थित आवास से श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में स्थापित 30 नए आईसीयू बेड का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

सीएम ने किया वर्चुअल लोकार्पण.


मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोविड के समय में इन आईसीयू बेड की उपलब्धता से विशेषकर पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग एवं टिहरी जिले के लोगों को इलाज में मदद मिलेगी. इन जनपदों से अधिकांश मरीज इलाज के लिए श्रीनगर आते हैं. कोविड के बाद अन्य बीमारियों के इलाज के लिए भी इन आईसीयू बेड का उपयोग होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ें-देवभूमि की हसीन वादियों के मुरीद हुए संजय मिश्रा, कहा- प्रकृति की गोद में मिलता है सुकून

प्रदेश में आईसीयू, ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है. मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पतालों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं. इनका विस्तार सीएचसी एवं पीएचसी लेवल तक किया जा रहा है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही नैनीडांडा, थलीसैंण एवं प्रदेश के अन्य दूरस्थ क्षेत्रों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर के लिए अभी से सतर्कता बरतनी होगी. सभी अस्पतालों में बच्चों के लिए अलग से व्यवस्था हो, इसकी समय से पूरी तैयारी रखी जाए.

Last Updated : May 26, 2021, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.