देहरादूनः सीएम तीरथ सिंह रावत ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री रेल पीयूष गोयल से भेंट कर राज्य से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया. सीएम तीरत के अनुरोध पर केंद्रीय रेल मंत्री ने दिल्ली-रामनगर कार्बेट इको ट्रेन की मंजूरी देते हुए कहा कि जल्द ही इसे शुरू किया जाएगा.
केंद्रीय रेल मंत्री ने अपने मंत्रालय के अधिकारियों को रुड़की-देवबंद रेल का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने सीएम तीरथ के अनुरोध पर टनकपुर-बागेश्वर और डोईवाला से गंगोत्री-यमुनोत्री रेलवे लाइन के सर्वे की भी स्वीकृति दी.
दो फेज में होगा दोहरीकरण का काम
रेल मंत्री ने कहा कि हरिद्वार-देहरादून रेल लाइन के दोहरीकरण का काम दो फेज में किया जाएगा. पहले फेज में हरिद्वार-रायवाला दोहरीकरण को जल्द पूरा किया जाएगा. रायवाला-देहरादून में भूमि संबंधित औपचारिकताओं को पूरा करते हुए दूसरे फेज में इसे किया जाएगा. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंत्रालय के अधिकारियों को रायवाला रेलवे डाइवर्जन का काम अविलंब शुरू करने के निर्देश दिए.
![dehradun](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/whatsapp-image-2021-06-15-at-64858-pm_1506newsroom_1623763448_781.jpeg)
हरिद्वार में बनेगा हेलीपैड
सीएम तीरथ ने कहा कि हरिद्वार में तीर्थ यात्रियों, देश विदेश के सैलानियों की सुविधा के लिए हवाई सेवा विकसित करने के लिए हैलीपेड बनाया जाना है. सीएम ने इसके लिए बीएचईएल की चिन्हित 0.5 हेक्टेयर भूमि राज्य सरकार को 20 सालों के लिए निशुल्क हस्तांतरित किए जाने का अनुरोध किया.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री से मिले CM तीरथ, एम्स में 'निशंक' का जाना हालचाल
इनलैंड कंटेनर डिपो की स्थापना
सीएम ने निर्यातकों की सुविधा के लिए बीएचईएल परिसर हरिद्वार में चिन्हित 35 एकड़ भूमि में इनलैंड कंटेनर डिपो की स्थापना के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया. सीएम ने केंद्रीय मंत्री से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, पीएमजीकेएवाई/एएनबीवाई के लिए उचित दर विक्रेताओं के परिवहन व लाभांश के अंतर्गत अवशेष रूपए 526 करोड़ की अवशेष सब्सिडी उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया.
सीएम तीरथ की हरदीप पुरी से भेंट
सीएम तीरथ सिंह रावत ने नई दिल्ली में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नागरिक उड्डयन विभाग हरदीप पुरी से मुलाकात की. सीएम के अनुरोध पर स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत तीन गंगा-टाउन ऋषिकेश, रुड़की व कोटद्वार में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के लिए 32 करोड़ 14 लाख 22 हजार रूपये की राशि की स्वीकृति देने के साथ ही राशि जारी की गई. सीएम ने इसके लिए केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी का आभार व्यक्त किया.
![Dehradun](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/whatsapp-image-2021-06-15-at-70710-pm_1506newsroom_1623764363_342.jpeg)
ये भी पढ़ेंः संचार सुविधा से जुड़ेंगे उत्तरकाशी के 107 गांव, केंद्र करेगा सहयोग
हवाई सेवा विस्तार पर चर्चा
सीएम ने उत्तराखंड में हवाई सेवाओं को मजबूत किए जाने पर केंद्रीय मंत्री के साथ विस्तार से विचार विमर्श किया. सीएम ने कहा कि पिथौरागढ़ एयरस्ट्रीप को हवाई सेवाओं के लिए अधिक व्यवहार्य बनाने के लिए रनवे की लंबाई बढ़ाई जानी चाहिए. साथ ही पिथौरागढ़ एयरस्ट्रीप को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को हस्तातंरित किया जाए. मुख्यमंत्री ने आरसीएस (रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम) के अंतर्गत पिथौरागढ़ एयरस्ट्रीप से फिक्स विंग (वायुयान) हवाई सेवा पुनः सुचारू किए जाने के लिए दुबारा निविदा आमंत्रित किए जाने और आरसीएस योजनांतर्गत स्वीकृत मार्ग को प्वाइंट टू प्वाइंट किए जाने का अनुरोध किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आरसीएस योजना के तहत स्वीकृत हेलीपैड मार्ग परिवर्तन एवं सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर के प्रयोग की अनुमति दी जाए. उन्होंने कुमाऊं क्षेत्र में पवन हंस लिमिटेड द्वारा सप्ताह के सभी दिनों में हवाई सेवाएं प्रदान किए जाने का भी अनुरोध किया.
लीगेसी वेस्ट-पुराने डंप साइट की राशि पर आश्वासन
सीएम ने केंद्रीय मंत्री से स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए 3 क्लस्टर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजनाओं के लिए 93 करोड़ 21 लाख रुपये और 8 लीगेसी वेस्ट-पुराने डंप साइट के प्रसंस्करण के लिए 126 करोड़ 53 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान करने का भी अनुरोध किया. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को हर संभर सहयोग के प्रति आश्वस्त किया.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात
सीएम तीरथ सिंह रावत ने नई दिल्ली में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से भेंट की. सीएम ने रेंजर्स कॉलेज ग्राउंड राज्य सरकार को हस्तांतरित करने और लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग के सुदृढ़ीकरण हेतु NBWL द्वारा सहमति प्रदान किए जाने व परियोजना की स्वीकृति देने के लिए केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद दिया. लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग के सुदृढीकरण हेतु वन भूमि हस्तांतरण से छूट प्रदान करने का भी अनुरोध किया.
![tirath singh rawat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12144398_cm1.jpeg)
सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के ग्राम विकास विभाग से संबंधित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत विभिन्न मोटरमार्गों की NBWL पर्यावरण वन एवं जलवायु मंत्रालय से स्वीकृति की जानी है. सीएम ने केंद्रीय मंत्री से इनकी स्वीकृति के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया.
केंद्रीय पशुपालन मंत्री से मुलाकात
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नई दिल्ली में केंद्रीय पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन मंत्री गिरीराज सिंह से भी भेंट की. मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत कालसी फार्म, देहरादून में गिर प्रजाति की गायों के संरक्षण व संवर्धन की 340 लाख रुपए की योजना है. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से इस योजना की स्वीकृति प्रदान करते हुए धनराशि अवमुक्त करने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान योजना फेज-2 योजना के अंतर्गत प्रदेश के 6 लाख 50 हजार पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान, पशुपालकों के द्वार पर निशुल्क कराने का लक्ष्य है। इसके लिए 1465 लाख रूपए का बजट अवमुक्त किया जाना है.
![Dehradun](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12144398_cm.jpeg)
मुख्यमंत्री ने कहा गिर व रेड सिंधी नस्ल के जर्म प्लाजा के आयात के लिए यूएलडीबी देहरादून को भारत सरकार द्वारा नोडल नामित किया गया है। इसके अंतर्गत ब्राजील से कंट्री स्पेसिफिक टेंडर से क्रय प्रक्रिया प्रारम्भ की गई, परंतु टेंडर की शर्तों के अनुरूप कोई निविदा प्राप्त नहीं हुई, इसलिए यूएलडीबी को भारत सरकार द्वारा टेंडर की शर्तों में छूट प्रदान की जानी होगी ताकि टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा सके.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय पशुधन मिशन, भारत सरकार के सहयोग से आस्ट्रेलिया से महीन एवं उच्च गुणवत्ता के ऊन उत्पादक 240 मेरीनो भेड़ें टिहरी जनपद में स्थित राजकीय भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र कोपड़धार में व्यवस्थित की गईं. इसके बहुत उत्साहजनक परिणाम मिल रहे हैं। इसे देखते हुए 500 अतिरिक्त मैरीनो भेड़ें आयात किए जाने से वर्ष 2024 तक लगभग 500 मैट्रिक टन महीन ऊन का उत्पादन कर भारतीय वस्त्र उद्योग की वार्षिक मांग में सहयोग प्रदान किया जा सकता है. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हर साल 500 मेरीनो भेङ लेने के लिये केन्द्र सरकार उत्तराखण्ड सरकार का सहयोग करेगी.
मुख्यमंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय डेरी विकास योजना में नैनीताल दुग्ध संघ के दुग्धशाला के आधुनिकीकरण के लिए एनडीडीबी के सहयोग से तैयार की गई 4413 लाख रूपए की योजना की स्वीकृति की जानी है. योजना से लगभग 30 हजार दुग्ध उत्पादक किसानों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध होगा और बेहतर दुग्ध मूल्य दिया जा सकेगा.
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से उक्त योजनाओं की स्वीकृत और बजट उपलब्ध कराने के लिए संबंधित को निर्देशित करने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्रीय पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन मंत्री गिरीराज सिंह को कालसी प्रक्षेत्र, देहरादून में स्थापित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, भू्रण प्रत्यारोपण प्रयोगशाला के उद्घाटन के लिए भी आमंत्रित किया.
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल से मुलाकात
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल से भेंट की. मुख्यमंत्री के अनुरोध पर केन्द्रीय पर्यटन मंत्री ने आईडीपीएल, ऋषिकेश को स्पेशल टूरिज्म जोन के रूप में विकसित किए जाने की योजना को स्वीकृति प्रदान की. इसके लिए आईडीपीएल ऋषिकेश में 600 एकड़ में बायोडायवर्सिटी पार्क, इन्टरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, रिजार्ट, होटल, वैलनेस सेंटर बनाए जाने प्रस्तावित हैं. केन्द्रीय पर्यटन मंत्री श्री प्रह्लाद पटेल ने राज्य सरकार के इस प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए इसे अन्य राज्यों के लिए भी अनुकरणीय बताया. उन्होंने कहा कि आगे जाकर इसकी फंडिंग भारत सरकार द्वारा की जाएगी.
![tirath singh rawat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12144398_c2.jpeg)
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रसाद योजना के अंतर्गत गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाए जाने के लिए डीपीआर भी भारत सरकार को भेजी गई है. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से इन सभी प्रस्तावों को जल्द स्वीकृत किए जाने का अनुरोध किया. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगले सप्ताह तक प्रसाद योजना में 50 करोड़ की स्वीकृति दे दी जाएगी. फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट अल्मोङा का काम दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इसके लिए जरूरी बजट तत्काल स्वीकृत किया जाएगा.
नमामि गंगे के अर्थ-गंगा में ऋषिकेश को भी शामिल करने की संस्तुति की गई. केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री को कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन विकास के लिए पर्यटन मंत्रालय द्वारा हर सम्भव सहयोग दिया जाएगा.