ETV Bharat / state

एक मई को दिल्ली में ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलेंगे सीएम धामी, तीन को जोशीमठ आपदा के राहत पैकेज पर होगी बैठक - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली कार्यक्रम तय हो गया है. दिल्ली में वो कई केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि एक मई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मुलाकात केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 1:15 PM IST

Updated : Apr 29, 2023, 5:19 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक मई को एक दिवसीय दौरे पर दिल्ली जा रहे हैं. दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने का कार्यक्रम हैं. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच उत्तराखंड में पर्यटन और सामरिक महत्व को ध्यान में रखते हुए हवाई सेवाओं के विस्तार को लेकर चर्चा होगी.

  • मुख्यमंत्री @pushkardhami जी आगामी 1 मई को नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री @JM_Scindia जी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान राज्य में पर्यटन व सामरिक महत्व को ध्यान में रखते हुए हवाई सेवाओं से संबंधित कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर चर्चा होगी।

    — Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) April 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, उत्तराखंड में पर्यटन के लिहाज के राज्य सरकार हेली सेवाओं के विस्तार पर ज्यादा जोर दे रही हैं. प्रदेश के कई जिले ऐसे है, जहां पर काफी समय से हेली सेवाओं की मांग की जा रही है. इसी के साथ देहरादून के जौलीग्रॉट एयरपोर्ट के विस्तार करने का मामला भी अधर में लटका हुआ है. वहीं, पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर भी राज्य सरकार तेजी से कार्य कर रही है.
पढ़ें- देहरादून में एक घर पर इनकम टैक्स की रेड, बरामद किए हवाला के करोड़ों रुपए, जांच जारी

बता दें कि उत्तराखंड में हर साल पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, चारधाम यात्रा के दौरान तो हेली सेवाओं की डिमाड़ काफी बढ़ जाती हैं. उत्तराखंड में आने वाले पर्यटक कम से कम समय में अपने गत्वय तक पहुंच सके इसके लिए प्रदेश में हेली सेवाओं का विस्तार होना बहुत है. इसीलिए राज्य सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है. केंद्र सरकार की उड़ान योजना से राज्य सरकार को काफी मदद मिल रही है.

केंद्र सरकार की उड़ान योजना के जरिए उत्तराखंड में देहरादून से चिन्यालीसौंड, गौचर, टिहरी, श्रीनगर और अल्मोड़ा को हेली सेवा के जोड़ने की योजना है. इसके अलावा हल्द्वानी और पिथौरागढ़ के बीच भी हेली सेवा का संचलान किया जा रहा है. इस सभी मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीत चर्चा होगी. वहीं बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड कई प्रोजेक्टों को लेकर अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते है.
पढ़ें- चारधाम यात्री ध्यान दे!, उत्तराखंड में बिगड़ा मौसम का मिजाज, तीन मई तक बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

जोशीमठ आपदा प्रभावितों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद: चमोली जिले के जोशीमठ आपदा प्रभावितों को जल्द से जल्द राहत मिलने की उम्मीद है. दरअसल, इस मामले को लेकर केंद्र सरकार ने 3 मई को बैठक बुलाई है. उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली में होने वाले इस बैठक में राज्य सरकार को ओर से मांगे गए करीब तीन हजार करोड़ रुपए के राहत पैकेज पर निर्णय हो सकती है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अपर सचिव की अध्यक्षता में होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में पोस्ट-डिजास्टर नीड्स असेसमेंट, विशेषज्ञों और उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों को बुलाया गया है. ऐसे में इस बैठक में पीडीएनए की रिपोर्ट पर चर्चा होने के साथ ही राहत पैकेज पर भी बड़ा फैसला होने की उम्मीद है.

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक मई को एक दिवसीय दौरे पर दिल्ली जा रहे हैं. दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने का कार्यक्रम हैं. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच उत्तराखंड में पर्यटन और सामरिक महत्व को ध्यान में रखते हुए हवाई सेवाओं के विस्तार को लेकर चर्चा होगी.

  • मुख्यमंत्री @pushkardhami जी आगामी 1 मई को नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री @JM_Scindia जी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान राज्य में पर्यटन व सामरिक महत्व को ध्यान में रखते हुए हवाई सेवाओं से संबंधित कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर चर्चा होगी।

    — Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) April 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, उत्तराखंड में पर्यटन के लिहाज के राज्य सरकार हेली सेवाओं के विस्तार पर ज्यादा जोर दे रही हैं. प्रदेश के कई जिले ऐसे है, जहां पर काफी समय से हेली सेवाओं की मांग की जा रही है. इसी के साथ देहरादून के जौलीग्रॉट एयरपोर्ट के विस्तार करने का मामला भी अधर में लटका हुआ है. वहीं, पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर भी राज्य सरकार तेजी से कार्य कर रही है.
पढ़ें- देहरादून में एक घर पर इनकम टैक्स की रेड, बरामद किए हवाला के करोड़ों रुपए, जांच जारी

बता दें कि उत्तराखंड में हर साल पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, चारधाम यात्रा के दौरान तो हेली सेवाओं की डिमाड़ काफी बढ़ जाती हैं. उत्तराखंड में आने वाले पर्यटक कम से कम समय में अपने गत्वय तक पहुंच सके इसके लिए प्रदेश में हेली सेवाओं का विस्तार होना बहुत है. इसीलिए राज्य सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है. केंद्र सरकार की उड़ान योजना से राज्य सरकार को काफी मदद मिल रही है.

केंद्र सरकार की उड़ान योजना के जरिए उत्तराखंड में देहरादून से चिन्यालीसौंड, गौचर, टिहरी, श्रीनगर और अल्मोड़ा को हेली सेवा के जोड़ने की योजना है. इसके अलावा हल्द्वानी और पिथौरागढ़ के बीच भी हेली सेवा का संचलान किया जा रहा है. इस सभी मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीत चर्चा होगी. वहीं बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड कई प्रोजेक्टों को लेकर अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते है.
पढ़ें- चारधाम यात्री ध्यान दे!, उत्तराखंड में बिगड़ा मौसम का मिजाज, तीन मई तक बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

जोशीमठ आपदा प्रभावितों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद: चमोली जिले के जोशीमठ आपदा प्रभावितों को जल्द से जल्द राहत मिलने की उम्मीद है. दरअसल, इस मामले को लेकर केंद्र सरकार ने 3 मई को बैठक बुलाई है. उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली में होने वाले इस बैठक में राज्य सरकार को ओर से मांगे गए करीब तीन हजार करोड़ रुपए के राहत पैकेज पर निर्णय हो सकती है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अपर सचिव की अध्यक्षता में होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में पोस्ट-डिजास्टर नीड्स असेसमेंट, विशेषज्ञों और उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों को बुलाया गया है. ऐसे में इस बैठक में पीडीएनए की रिपोर्ट पर चर्चा होने के साथ ही राहत पैकेज पर भी बड़ा फैसला होने की उम्मीद है.

Last Updated : Apr 29, 2023, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.