देहरादून: उत्तराखंड में आज राजनीतिक दलों के लिए राजनीतिक कयामत की रात है. क्योंकि कल यानी 10 मार्च को प्रदेश के नेताओं के भाग्य का फैसला होने वाला है. प्रदेश में मतगणना को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है. लेकिन इन सबके बीच सीएम पुष्कर धामी अपनी जीत को लेकर काफी आश्वस्त दिख रहे हैं. क्योंकि चुनाव में जीत के सवाल पर धामी चेहरे पर स्माइल दिखाते हुए जवाब दे रहे हैं.
सीएम धामी के चेहरे पर स्माइल: उत्तराखंड चुनाव परिणाम से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जो स्माइल दिखा रहे हैं, वो कितनी वास्तविक है या बनावटी, यह अगले 24 घंटे में स्पष्ट हो जाएगी. परिणाम से पहले देहरादून राजभवन में आयोजित वसंत उत्सव के समापन पर पहुंचे सीएम धामी ने मीडिया से आने वाले चुनाव परिणामों पर कहा कि मेरे चेहरे की मुस्कान देखिए. मेरे चेहरे की मुस्कुराहट साफ बताती है कि हम कल पूर्ण बहुमत से आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Election 2022: BJP ने कीं 695 रैलियां तो कांग्रेस की हुईं 200 जनसभाएं, रैली से दौड़ेगी किसकी रेल ?
कौन होगा सीएम फेस: उत्तराखंड में भाजपा के सीएम फेस को लेकर पुष्कर सिंह धामी ने कहा वह पार्टी के एक सामान्य कार्यकर्ता हैं. पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी थी, उसको उन्होंने पूरा करने का हर संभव प्रयास किया है. आगे भी अगर पार्टी उन्हें कोई जिम्मेदारी देती है, तो वह उसका निर्वहन करेंगे. उत्तराखंड में सीएम चेहरा कौन होगा यह पार्टी तय करेगी ?
'कांग्रेस हार का बहाना ढूंढ रही': कांग्रेस द्वारा लगातार लगाए जा रहे आरोपों पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस कभी पोस्टल बैलट तो कभी ईवीएम समेत तमाम तरह के आरोप लगा रही है. इससे साफ है कि कांग्रेस अपनी हार को छुपाने के लिए बहाना ढूंढ रही है. उन्होंने कहा कि कल आने वाले चुनाव परिणामों में कांग्रेस को क्या बहाना तय करना है, इसको लेकर कांग्रेस अभी से तैयारी कर रही है.