ETV Bharat / state

सीएम धामी आज दिल्ली में करेंगे रोड शो, इनवेस्टर्स समिट के लिए निवेशकों से साधेंगे संपर्क - CM Pushkar Singh Dhami road show

Uttarakhand Investors Summit प्रदेश में निवेशकों को रिझाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. जिससे प्रदेश में निवेश बढ़ सके. इसी क्रम में आज सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में रोड शो करेंगे. साथ ही प्रदेश में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर निवेशकों से संपर्क साधेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 4, 2023, 6:49 AM IST

देहरादून: राज्य में दिसंबर महीने में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी चल रही है. हालांकि, खुद सीएम धामी 25 सितंबर को ब्रिटेन दौरे पर गए थे. इस दौरे के दौरान सीएम धामी ब्रिटेन के निवेशकों से मुलाकात कर उत्तराखंड में निवेश के लिए करीब 12 हजार 500 सौ करोड़ रुपए के प्रस्ताव पर सहमति बनी है.वहीं, 4 अक्टूबर यानि आज दिल्ली में रोड शो आयोजित होने जा रहा है. इस रोड शो के जरिए सीएम धामी निवेशकों को उत्तराखंड निवेश के लिए आकर्षित करेंगे.

दिल्ली में आज होने जा रहे रोड शो के लिए सीएम धामी मंगलवार की शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. इसके साथ ही उत्तराखंड सदन में रात्रि विश्राम किया था. हालांकि, यह रोड शो कई मायने में बेहद खास माना जा रहा है. क्योंकि इस रोड शो के दौरान हजारों करोड़ रुपए के प्रस्ताव पर करार होने की संभावना है. वही, सीएम धामी ने कहा कि समिट के लिए अभी जितने भी कार्यक्रम हुए हैं, उसमें अच्छा निवेश आया है, और आगे भी अच्छा निवेश आयेगा.
पढ़ें-सीएम धामी ने बार्मिघम में किया रोड शो, 250 बिजनेसमैन के साथ की मुलाकात

साथ ही कहा कि इस बार कुछ मानक, सरकार और उत्तराखंड के लिहाज से भी तय किए गए हैं. जिसके तहत ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट सिर्फ उसी दिन के लिए करार करने के लिए नहीं कर रहे हैं. बल्कि उससे पहले एक बड़ी धनराशि का निवेश आ जाए. ऐसे में सीएम धामी ने उम्मीद जताई कि मुख्य कार्यक्रम से पहले एक बड़ा निवेश प्रदेश में आ जायेगा. साथ ही सीएम ने कहा कि साल 2018 में जिन निवेशकों से करार हुआ था, किन्हीं कारणों से निवेशक निवेश नहीं कर पाए, ऐसे में सरकार उनसे भी संपर्क करेगी.

देहरादून: राज्य में दिसंबर महीने में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी चल रही है. हालांकि, खुद सीएम धामी 25 सितंबर को ब्रिटेन दौरे पर गए थे. इस दौरे के दौरान सीएम धामी ब्रिटेन के निवेशकों से मुलाकात कर उत्तराखंड में निवेश के लिए करीब 12 हजार 500 सौ करोड़ रुपए के प्रस्ताव पर सहमति बनी है.वहीं, 4 अक्टूबर यानि आज दिल्ली में रोड शो आयोजित होने जा रहा है. इस रोड शो के जरिए सीएम धामी निवेशकों को उत्तराखंड निवेश के लिए आकर्षित करेंगे.

दिल्ली में आज होने जा रहे रोड शो के लिए सीएम धामी मंगलवार की शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. इसके साथ ही उत्तराखंड सदन में रात्रि विश्राम किया था. हालांकि, यह रोड शो कई मायने में बेहद खास माना जा रहा है. क्योंकि इस रोड शो के दौरान हजारों करोड़ रुपए के प्रस्ताव पर करार होने की संभावना है. वही, सीएम धामी ने कहा कि समिट के लिए अभी जितने भी कार्यक्रम हुए हैं, उसमें अच्छा निवेश आया है, और आगे भी अच्छा निवेश आयेगा.
पढ़ें-सीएम धामी ने बार्मिघम में किया रोड शो, 250 बिजनेसमैन के साथ की मुलाकात

साथ ही कहा कि इस बार कुछ मानक, सरकार और उत्तराखंड के लिहाज से भी तय किए गए हैं. जिसके तहत ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट सिर्फ उसी दिन के लिए करार करने के लिए नहीं कर रहे हैं. बल्कि उससे पहले एक बड़ी धनराशि का निवेश आ जाए. ऐसे में सीएम धामी ने उम्मीद जताई कि मुख्य कार्यक्रम से पहले एक बड़ा निवेश प्रदेश में आ जायेगा. साथ ही सीएम ने कहा कि साल 2018 में जिन निवेशकों से करार हुआ था, किन्हीं कारणों से निवेशक निवेश नहीं कर पाए, ऐसे में सरकार उनसे भी संपर्क करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.