ETV Bharat / state

बादल फटने के बाद बुलडोजर पर आपदाग्रस्त क्षेत्र पहुंचे CM धामी, सेना से भी मदद ले सकती है सरकार - yellow alert in uttarakhand

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है. बीते दिन से हो रही बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. देहरादून के मालदेवता में बादल फटा है. आपदा के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने बुलडोजर पर बैठकर आपदा ग्रस्त क्षेत्रों को दौरा किया.

CM Pushkar Singh Dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 12:31 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 6:26 PM IST

देहरादून: राजधानी के रायपुर प्रखंड के सरखेत गांव में बादल फटने से क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचा है. तेज पानी के साथ आया मलबा कई घरों में घुस गया है. प्रशासन ने उन क्षेत्रों में रहने वाले स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया है. वहीं, एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू में जुटी है. वहीं, आपदाग्रस्त क्षेत्र का जायजा लेने मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे. उनके साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी थे. इसके साथ सीएम ने मैक्स अस्पताल में भर्ती घायल आपदा प्रभावितों का हालचाल जाना एवं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. उन्होंने कहा कि घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने आपदाग्रस्त मालदेवता क्षेत्रों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए हवाई यात्रा नहीं बल्कि बुलडोजर का सहारा लिया. अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुलडोजर पर चढ़े और मालदेवता रायपुर स्थित क्षेत्र का जायजा लिया.

बुलडोजर पर आपदाग्रस्त क्षेत्र पहुंचे CM धामी

सीएम ने कहा कि, अभी तक किसी व्यक्ति के मलबे में दबे होने की सूचना नहीं है लेकिन घरों को बड़ा नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है.

CM Pushkar Singh Dhami
आपदाग्रस्त क्षेत्र का मुआयना करते सीएम धामी.
पढ़ें- देहरादून के रायपुर में बादल फटा, कई लोग फंसे, CM धामी कर रहे स्थलीय निरीक्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित थानों मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवागमन को सुचारू करने के लिए शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन की टीमें निरंतर राहत एवं बचाव कार्यों के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं कर रही हैं. सभी विधायकों अपने क्षेत्रों में हर स्थिति पर निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर हेलीकॉप्टर की आवश्यकता पड़ी तो सेना से भी मदद ली जाएगी. स्टेट के हेलीकॉप्टर को भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है.
पढ़ें- माल देवता में बादल फटने वाली जगह पहुंचा ईटीवी भारत, ग्राउंड जीरो का हाल देखिए

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हो रही भारी वर्षा के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के बारे में आपदा प्रबंधन विभाग से जानकारी ली. प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और प्रभावित क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन की टीमें लगातार कार्य कर रही हैं. मुख्यमंत्री धामी ने सभी से अनावश्यक यात्रा न करने व नदी एवं बहाव क्षेत्र की ओर अनावश्यक ना जाने का अनुरोध किया है.

देहरादून: राजधानी के रायपुर प्रखंड के सरखेत गांव में बादल फटने से क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचा है. तेज पानी के साथ आया मलबा कई घरों में घुस गया है. प्रशासन ने उन क्षेत्रों में रहने वाले स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया है. वहीं, एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू में जुटी है. वहीं, आपदाग्रस्त क्षेत्र का जायजा लेने मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे. उनके साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी थे. इसके साथ सीएम ने मैक्स अस्पताल में भर्ती घायल आपदा प्रभावितों का हालचाल जाना एवं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. उन्होंने कहा कि घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने आपदाग्रस्त मालदेवता क्षेत्रों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए हवाई यात्रा नहीं बल्कि बुलडोजर का सहारा लिया. अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुलडोजर पर चढ़े और मालदेवता रायपुर स्थित क्षेत्र का जायजा लिया.

बुलडोजर पर आपदाग्रस्त क्षेत्र पहुंचे CM धामी

सीएम ने कहा कि, अभी तक किसी व्यक्ति के मलबे में दबे होने की सूचना नहीं है लेकिन घरों को बड़ा नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है.

CM Pushkar Singh Dhami
आपदाग्रस्त क्षेत्र का मुआयना करते सीएम धामी.
पढ़ें- देहरादून के रायपुर में बादल फटा, कई लोग फंसे, CM धामी कर रहे स्थलीय निरीक्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित थानों मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवागमन को सुचारू करने के लिए शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन की टीमें निरंतर राहत एवं बचाव कार्यों के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं कर रही हैं. सभी विधायकों अपने क्षेत्रों में हर स्थिति पर निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर हेलीकॉप्टर की आवश्यकता पड़ी तो सेना से भी मदद ली जाएगी. स्टेट के हेलीकॉप्टर को भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है.
पढ़ें- माल देवता में बादल फटने वाली जगह पहुंचा ईटीवी भारत, ग्राउंड जीरो का हाल देखिए

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हो रही भारी वर्षा के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के बारे में आपदा प्रबंधन विभाग से जानकारी ली. प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और प्रभावित क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन की टीमें लगातार कार्य कर रही हैं. मुख्यमंत्री धामी ने सभी से अनावश्यक यात्रा न करने व नदी एवं बहाव क्षेत्र की ओर अनावश्यक ना जाने का अनुरोध किया है.

Last Updated : Aug 20, 2022, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.