देहरादून: पद्मश्री जागर गायिका बसंती बिष्ट ने आज सीएम आवास पर मुख्यमंत्री धामी से भेंट की. इस दौरान दोनों के बीच प्रदेश की संस्कृति को आगे बढ़ाने और उसके संरक्षण को लेकर लंबी चर्चा हुई.
बता दें कि पद्मश्री और तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित बसंती बिष्ट को स्थानीय देवी देवताओं के जागरों के पारंपरिक गायन में महारथ हासिल है. यही नहीं पहाड़ के देवी नंदा और शिव विवाह सहित अन्य कई देवताओं के पारंपरिक तौर पर गाए जाने वाले जागरों के संरक्षण के लिए भी बसंती बिष्ट ने काम किया है.
पढ़ें- अच्छी खबर: धामी कैबिनेट ने नजूल भूमि के हजारों पट्टाधारकों को दी बड़ी राहत
चमोली जिले के दुर्गम गांव ल्वाणी की बसंती बिष्ट ने यह कला अपनी मां के साथ सीखी थी और गांव में सादा जीवन के साथ जागर गायन में महारथ हासिल कीय आज बसंती बिष्ट विभिन्न मंचों से प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्र के इन चौंफुला, चांछड़ी और देव जागरों का प्रचार और प्रसार कर रही हैं.