ETV Bharat / state

CM धामी का ऐलान, हर साल 200 स्कूलों का कायाकल्प, तीन माह में लाएंगे नई पर्यटन नीति

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने देहरादून स्थित रेस कोर्स में स्थापना दिवस के मौके पर कई घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि राज्य का जीडीपी 2027 तक दोगुना किया जाएगा. शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए पांरूतरण कार्यक्रम के तहत हर साल 200 विद्यालयों की कायापलट किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 2:46 PM IST

Updated : Nov 9, 2022, 7:09 PM IST

देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) देहरादून स्थित रेस कोर्स में राज्य स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम और पुलिस रैतिक परेड (Police Rathical Parade) में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की आगामी योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. सीएम धामी ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर कई घोषणाएं भी की.

उन्होंने कहा कि राज्य का जीडीपी 2027 तक दोगुना किया जाएगा. राज्य के संसाधनों को समुचित उपयोग और आय के स्रोतों को बढ़ाते हुए सकल घरेलू उत्पाद को बढ़ाने के लिए सुझाव देने के लिए एक सलाहकार फर्म का चयन किया जाएगा. प्रदेश में ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने, निवेशकों को आकर्षित करने के लिए 3 महीने के अंदर सरलीकृत जलविद्युत नीति और सौर ऊर्जा नीति को धरातल पर उतारा जाएगा.

स्थापना दिवस पर CM धामी का ऐलान.

विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण विस्तार करने और शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए रूपांतरण कार्यक्रम के तहत हर साल 200 विद्यालयों की कायाकल्प किया जाएगा, अगले 5 सालों में 1 हजार विद्यालयों की सूरत बदली जाएगी.
ये भी पढ़ेंः राज्य स्थापना दिवस पर CM धामी पहुंचे गैरसैंण, भराड़ीसैंण विधानसभा में ली परेड की सलामी

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के तर्ज पर उत्तराखंड में भी कम मूल्य वाली फसलों की जगह अधिक मूल्य वाली फसलों के उत्पादन पर बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि फसल उत्पादकों की आए बढ़ाई जा सके. पर्यटन के क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करने के लिए नई पर्यटन नीति अगले 3 माह के भीतर धरातल पर उतारी जाएगी. राज्य में पशुपालकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए राज्य पशुधन मिशन की शुरुआत की जा रही है.

राज्य में आगामी 5 सालों में 10 हजार महिला समूह को उद्यमी बनाने का लक्ष्य तय किया गया है. इसके तहत कोई भी महिला और महिला समूह ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे उद्योग लगा पाएंगे. उत्तराखंड के आंदोलन और लोक संस्कृति के विभिन्न आयामों को हमारी पाठ्य पुस्तकों में भी शामिल किया जाएगा. तहसील स्तर की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री चौपाल कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी.

देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) देहरादून स्थित रेस कोर्स में राज्य स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम और पुलिस रैतिक परेड (Police Rathical Parade) में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की आगामी योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. सीएम धामी ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर कई घोषणाएं भी की.

उन्होंने कहा कि राज्य का जीडीपी 2027 तक दोगुना किया जाएगा. राज्य के संसाधनों को समुचित उपयोग और आय के स्रोतों को बढ़ाते हुए सकल घरेलू उत्पाद को बढ़ाने के लिए सुझाव देने के लिए एक सलाहकार फर्म का चयन किया जाएगा. प्रदेश में ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने, निवेशकों को आकर्षित करने के लिए 3 महीने के अंदर सरलीकृत जलविद्युत नीति और सौर ऊर्जा नीति को धरातल पर उतारा जाएगा.

स्थापना दिवस पर CM धामी का ऐलान.

विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण विस्तार करने और शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए रूपांतरण कार्यक्रम के तहत हर साल 200 विद्यालयों की कायाकल्प किया जाएगा, अगले 5 सालों में 1 हजार विद्यालयों की सूरत बदली जाएगी.
ये भी पढ़ेंः राज्य स्थापना दिवस पर CM धामी पहुंचे गैरसैंण, भराड़ीसैंण विधानसभा में ली परेड की सलामी

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के तर्ज पर उत्तराखंड में भी कम मूल्य वाली फसलों की जगह अधिक मूल्य वाली फसलों के उत्पादन पर बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि फसल उत्पादकों की आए बढ़ाई जा सके. पर्यटन के क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करने के लिए नई पर्यटन नीति अगले 3 माह के भीतर धरातल पर उतारी जाएगी. राज्य में पशुपालकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए राज्य पशुधन मिशन की शुरुआत की जा रही है.

राज्य में आगामी 5 सालों में 10 हजार महिला समूह को उद्यमी बनाने का लक्ष्य तय किया गया है. इसके तहत कोई भी महिला और महिला समूह ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे उद्योग लगा पाएंगे. उत्तराखंड के आंदोलन और लोक संस्कृति के विभिन्न आयामों को हमारी पाठ्य पुस्तकों में भी शामिल किया जाएगा. तहसील स्तर की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री चौपाल कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी.

Last Updated : Nov 9, 2022, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.