देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में पीएम नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' का 101वां संस्करण सुना. 'मन की बात' कार्यक्रम के बाद सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी ने जल संरक्षण एवं संवर्धन की बात की है. हमें जल संरक्षण की दिशा में निरंतर कार्य करने हैं. अमृत सरोवरों के निर्माण के साथ ही, जल स्रोतों के संरक्षण की दिशा में विशेष ध्यान देना है. रेन वाटर हार्वेस्टिंग (वर्षा जल संचयन) की दिशा में भी विशेष प्रयास करने होंगे.
-
आज नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के "मन की बात" कार्यक्रम का 101वां संस्करण सुना।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज के कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी ने जल संरक्षण एवं संवर्धन पर विशेष रूप से चर्चा की। हमारी सरकार अमृत सरोवरों के निर्माण के साथ-साथ इस… pic.twitter.com/nJisSChp0h
">आज नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के "मन की बात" कार्यक्रम का 101वां संस्करण सुना।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 28, 2023
आज के कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी ने जल संरक्षण एवं संवर्धन पर विशेष रूप से चर्चा की। हमारी सरकार अमृत सरोवरों के निर्माण के साथ-साथ इस… pic.twitter.com/nJisSChp0hआज नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के "मन की बात" कार्यक्रम का 101वां संस्करण सुना।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 28, 2023
आज के कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी ने जल संरक्षण एवं संवर्धन पर विशेष रूप से चर्चा की। हमारी सरकार अमृत सरोवरों के निर्माण के साथ-साथ इस… pic.twitter.com/nJisSChp0h
सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर देशभर में लोगों द्वारा सामाजिक सरोकारों से संबंधित अनेक कार्य किए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों का जिक्र किया जाता है और उनसे बात कर प्रोत्साहित किया जाता है. इससे अन्य लोगों को समाज सेवा के लिए विशिष्ट कार्य करने के लिए प्रेरणा मिलती है.
वहीं, सीएम धामी ने इसके बाद ट्वीट भी किया. सीएम धामी ने ट्वीट में कहा, 'आज के कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी ने जल संरक्षण एवं संवर्धन पर विशेष रूप से चर्चा की. हमारी सरकार अमृत सरोवरों के निर्माण के साथ-साथ इस क्षेत्र में विभिन्न जल स्रोतों के संरक्षण हेतु प्रभावी कदम उठा रही है जिसके फलस्वरूप जल उत्सर्जन में 12 प्रतिशत से 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई है'.
ये भी पढ़ेंः 'मन की बात' का 101वां एपिसोड: पीएम मोदी ने पानी बचाने की कही बात, कबीर को किया याद