देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोनेशन अस्पताल से निशुल्क जांच योजना का शुभारंभ किया. राज्य के प्रमुख जिला, उप जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर चरणबद्ध तरीके से इस योजना को शुरू किया गया है. वहीं, कार्यक्रम से ठीक पहले व्यवस्था दुरुस्त न होने पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत गुस्से से बिफरे और अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई.
दरअसल, निशुल्क जांच योजना के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के पहुंचने से कुछ ही मिनटों पहले स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत कोरोनेशन अस्पताल पहुंचे. जहां उन्हें कार्यक्रम को लेकर अव्यवस्था मिली. जिसे देख उनका पारा चढ़ गया और कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में जुटे सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. इतना ही नहीं कार्यक्रम शुरू होने से कुछ ही मिनटों पहले कार्यक्रम की सारी व्यवस्थाएं बदल दी.
ये भी पढ़ेंः UKSSSC की 4 पोस्टों के लिए टूटी बेरोजगारों की भीड़, ढाई हजार पदों के लिए साढ़े तीन लाख आवेदन
उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं के विकास और विस्तार के लिए एक नई योजना अस्तित्व में आ गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की उपस्थिति में निशुल्क पैथोलॉजी जांच योजना का शुभारंभ कर जनता को समर्पित किया. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि इस योजना का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े लोगों तक पहुंचेगा. अभी तक धन के अभाव में जो लोग अपनी जांच नहीं करा पाते थे, अब उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी.
पहले चरण में इन जिलों में मिलेगी सुविधाः योजना के प्रथम चरण में निशुल्क जांच की सुविधा अल्मोड़ा, टिहरी, देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में स्थित 38 जिला, उप जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मिलेगी. योजना में 207 प्रकार की पैथोलॉजिकल जांच को शामिल किया गया है.
दिसंबर तक 100% टीकाकरण का लक्ष्यः उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे. इसलिए स्वास्थ्य सुविधाओं की मजबूती पर राज्य सरकार का विशेष ध्यान है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से सुधार हुआ है. राज्य में 72 प्रतिशत लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. जबकि 23 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है. दिसंबर तक राज्य में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः तालिबानियों के बीच फंसे देहरादून के चार युवक, ईटीवी भारत के सामने हुए भावुक, मदद की लगाई गुहार
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले सात सालों में केंद्र सरकार से उत्तराखंड को हर क्षेत्र में मदद मिली है. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का प्रधानमंत्री मोदी का एजेंडा रहा है. इस माह केंद्र से राज्य को कोविड की 17 लाख वैक्सीन मिली. अगले माह से और अधिक वैक्सीन केंद्र से मिलेंगी.
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में निःशुल्क जांच योजना की शुरूआत की गई है. इस योजना का लाभ सभी को मिलेगा. इस योजना के प्रसार के लिए हर जिले में बड़े आयोजन किए जाएंगे. अटल उत्तराखंड आयुष्मान योजना के तहत सभी परिवारों को 5 लाख रुपए तक का निशुल्क उपचार दिया जा रहा है. इस योजना के तहत अभी तक 3 लाख 17 हजार से अधिक लोगों का मुफ्त इलाज हो चुका है.
ये भी पढ़ेंः मानसून में कैसे रखें स्किन को हेल्दी
डायग्नोस्टिक और जांच में मिलेगी सहूलियतः उन्होंने कहा कि इस योजना के लागू होने से मरीजों को उपचार के दौरान डायग्नोस्टिक एवं जांच संबंधित सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध होंगी. यह योजना पूरे साल 24X7 कार्यशील रहेगी. ताकि आईपीडी ओपीडी और इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को पैथोलॉजी जांच के लिए किसी प्रकार की असुविधा न हो.