ऋषिकेशः बीजेपी मोर्चा उत्तराखंड के प्रदेश प्रशिक्षण विभाग की ओर से औरोवेली आश्रम रायवाला में 3 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शुरू हो गया है. पहले दिन वर्ग का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रशिक्षण वर्ग में कुल 11 सत्र होंगे. जिसमें बीजेपी सैद्धांतिक, वैचारिक एवं मोदी सरकार की दूरगामी परिणाम वाली नीतियों केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की जानकरियां प्रशिक्षण का हिस्सा होंगे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बीजेपी सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है. युवा मोर्चा पार्टी की प्राइमरी पाठशाला है, जो हमने प्राइमरी स्कूल में पढ़ा होगा, वो हमें जीवन भर याद होता है. उन्होंने कहा युवाओं का कोई भी कार्यक्रम होता तो मैं खुद को नहीं रोक सकता. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की सर्व समाज का विकास करने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के 8 सालों के कार्यकाल में जिस प्रकार से उन्होंने भारत के प्रत्येक व्यक्ति को मजबूत करने के लिए योजनाओं को धरातल पर उतारा है, उससे प्रत्येक व्यक्ति लाभांवित हुआ है. पीएम मोदी ने रक्षा, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर व तमाम उन क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कदम उठाए. जिससे आज भारत का मान देश में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में हो रहा है. आज विश्व में कहीं भी कोई घटना घटती है तो विश्व भारत की ओर भरोसे की नजर से देखता है. आज पूरा विश्व भारत के सामने का गुणगान कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के हर जिले में बनेंगे 'संस्कृत ग्राम', वेद-पुराण का भी मिलेगा ज्ञान
सीएम धामी ने कहा आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी योजना है. राज्य में इस योजना के शुरू होने के बाद अब तक पांच लाख से ज्यादा लोगों ने मुफ्त इलाज का लाभ उठाया है. मुख्यमंत्री ने कहा जब चुनाव हुआ था तो हमने उत्तराखंड की जनता के समक्ष कहा था, सरकार आएगी तो हम समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) प्रदेश में लागू करेगें. प्रदेश की जनता ने हमें जीताकर इस कानून में मोहर लगाई और सबसे पहले नागरिक संहिता को कैबिनेट में लाए और जल्द ही ये कानून का रूप ले लेगा.
वहीं, सीएम पुष्कर धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने सरकार की चलाई जा रही कई जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी. उन्होंने कहा अब सबको काम करना होगा, जो काम करेगा, वो ही आगे बढ़ेगा. अब शॉर्टकट रास्ते बंद हो गए हैं. उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा से निकले लोग ही नेतृत्व कर रहे हैं.