ETV Bharat / state

CM धामी ने एलईडी प्रचार वाहन को किया रवाना, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का करेगी प्रचार

एलईडी प्रचार वाहनों को बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया.

cm-pushkar-singh-dhami
CM धामी ने एलईडी प्रचार वाहन को किया रवाना
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 4:21 PM IST

Updated : Jan 23, 2022, 4:48 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में भाजपा ने डिजिटल प्रचार शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने 70 विधानसभाओं के लिए एलईडी वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया. ये वाहन सभी 70 विधानसभा में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगी.

उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है. इससे पहले सभी राजनीतिक दल दमखम से तैयारियों में जुटी हुई हैं. भाजपा संगठन ने जहां एक ओर 59 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी की पहली लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर एलईडी प्रचार वाहनों को रवाना किया है. जो विधानसभा क्षेत्रों में जाकर राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का बखान करेगी.

CM धामी ने एलईडी प्रचार वाहन को किया रवाना

ये भी पढ़ें: 27 जनवरी को CM धामी करेंगे खटीमा से नामांकन, प्रह्लाद जोशी ने सौंपा पार्टी चुनाव चिन्ह

प्रह्लाद जोशी ने कहा भाजपा पूरी तरह से बूस्टअप है और चुनाव में जाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा यह एलईडी वाहन प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर पूरे क्षेत्र में प्रचार प्रसार करेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तकनीकी के क्षेत्र में बेहद अनुकूल और प्रभावी है. इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी इन विधानसभा चुनाव में वर्चुअल लड़ाई को लेकर अपने आप को पूरी तरह से सशक्त करने जा रही है.

देहरादून: उत्तराखंड में भाजपा ने डिजिटल प्रचार शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने 70 विधानसभाओं के लिए एलईडी वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया. ये वाहन सभी 70 विधानसभा में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगी.

उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है. इससे पहले सभी राजनीतिक दल दमखम से तैयारियों में जुटी हुई हैं. भाजपा संगठन ने जहां एक ओर 59 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी की पहली लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर एलईडी प्रचार वाहनों को रवाना किया है. जो विधानसभा क्षेत्रों में जाकर राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का बखान करेगी.

CM धामी ने एलईडी प्रचार वाहन को किया रवाना

ये भी पढ़ें: 27 जनवरी को CM धामी करेंगे खटीमा से नामांकन, प्रह्लाद जोशी ने सौंपा पार्टी चुनाव चिन्ह

प्रह्लाद जोशी ने कहा भाजपा पूरी तरह से बूस्टअप है और चुनाव में जाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा यह एलईडी वाहन प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर पूरे क्षेत्र में प्रचार प्रसार करेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तकनीकी के क्षेत्र में बेहद अनुकूल और प्रभावी है. इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी इन विधानसभा चुनाव में वर्चुअल लड़ाई को लेकर अपने आप को पूरी तरह से सशक्त करने जा रही है.

Last Updated : Jan 23, 2022, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.