ETV Bharat / state

एमसीडी चुनाव के 'रण' में CM धामी, दिल्ली में गौतम गंभीर के साथ किया रोड शो - दिल्ली में सीएम धामी का रोड शो

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) दिल्ली MCD चुनावों में प्रचार (CM Dhami will campaign in Delhi MCD elections) कर रहे हैं. सीएम धामी ने दिल्ली के मंडावली और विनोदनगर में भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. भाजपा ने सीएम धामी को दिल्ली MCD चुनाव में स्टार प्रचारक(CM Dhami Star campaigner in Delhi MCD election) के तौर पर शामिल किया है.

Etv Bharat
दिल्ली में सीएम धामी का रोड शो
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 2:59 PM IST

Updated : Nov 20, 2022, 6:54 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) दिल्ली के एमसीडी चुनाव में बतौर स्टार प्रचारक भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार (CM Dhami will campaign in Delhi MCD elections) कर रहे हैं. दिल्ली एमसीडी चुनाव में उत्तराखंडी वोटरों को लुभाने के लिए सीएम धामी रोड शो भी किया. साथ ही सीएम धामी ने गौतम गंभीर के साथ मिलकर मंडावली और विनोदनगर में भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे.

सीएम धामी ने किया रोड शो: दिल्ली में मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में शांति मार्ग से श्रीराम चौक मंडावली तक रोड शो निकाला. इस दौरान गौतम गंभीर भी उनके साथ मौजूद रहे. माना जा रहा है कि दिल्ली में रोड शो के बाद सीएम धामी पार्टी के केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. मुख्यमंत्री धामी की अगुआई में उत्तराखंड में भाजपा मिथक तोड़कर लगातार दूसरी बार सत्तासीन होने में सफल रही. इसी को देखते हुए भाजपा ने हिमाचल के विधानसभा चुनाव पार्टी ने धामी को बतौर स्टार प्रचारक मैदान में उतारा था. अब सीएम धामी दिल्ली एमसीडी चुनाव में भी प्रचार कर रहे हैं.

दिल्ली में सीएम धामी का रोड शो

पढे़ं- हरिद्वार सांसद निशंक ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, कहा- मील का पत्थर साबित होगा विकास

दिल्ली में उत्तराखंड के 30 लाख से ज्यादा प्रवासी: बता दें कि दिल्ली में उत्तराखंड के 30 लाख से ज्यादा प्रवासी रहते हैं. यह संख्या इतनी बड़ी है कि किसी भी राजनीतिक दल का दिल्ली में समीकरण बना और बिगाड़ सकती है.

दिल्ली नगर निगम के 110 वार्डों में उत्तराखंडी वोटर्स निर्णायक: माना जाता है कि दिल्ली नगर निगम के करीब 90 से 110 वॉर्ड में जीत हार के लिए उत्तराखंड के यह वोटर्स भी निर्णायक हो सकते हैं. आम आदमी पार्टी के नेता कहते हैं कि उन्हें उत्तराखंड से दिल्ली भेजा गया है और वे लगातार प्रचार में जुटे हुए हैं. साथ ही वह दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत का भी दावा करते हैं.

पढे़ं- दिल्ली नगर निगम चुनाव में किंग मेकर होंगे उत्तराखंड के लाखों प्रवासी, लुभाने की मची होड़

दिल्ली नगर निगम के चुनाव के लिए 4 दिसंबर को है मतदान: दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान है. 7 दिसंबर को मतगणना होनी है. इससे पहले चुनावी प्रचार प्रसार के काम को तेजी से राष्ट्रीय दल आगे बढ़ा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट कहते हैं कि पार्टी संगठन की तरफ से नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है और राज्य में लोगों को भी प्रवासी उत्तराखंड के लोगों को दिल्ली में भाजपा के पक्ष में वोट डालने के लिए कहा जा रहा है.

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) दिल्ली के एमसीडी चुनाव में बतौर स्टार प्रचारक भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार (CM Dhami will campaign in Delhi MCD elections) कर रहे हैं. दिल्ली एमसीडी चुनाव में उत्तराखंडी वोटरों को लुभाने के लिए सीएम धामी रोड शो भी किया. साथ ही सीएम धामी ने गौतम गंभीर के साथ मिलकर मंडावली और विनोदनगर में भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे.

सीएम धामी ने किया रोड शो: दिल्ली में मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में शांति मार्ग से श्रीराम चौक मंडावली तक रोड शो निकाला. इस दौरान गौतम गंभीर भी उनके साथ मौजूद रहे. माना जा रहा है कि दिल्ली में रोड शो के बाद सीएम धामी पार्टी के केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. मुख्यमंत्री धामी की अगुआई में उत्तराखंड में भाजपा मिथक तोड़कर लगातार दूसरी बार सत्तासीन होने में सफल रही. इसी को देखते हुए भाजपा ने हिमाचल के विधानसभा चुनाव पार्टी ने धामी को बतौर स्टार प्रचारक मैदान में उतारा था. अब सीएम धामी दिल्ली एमसीडी चुनाव में भी प्रचार कर रहे हैं.

दिल्ली में सीएम धामी का रोड शो

पढे़ं- हरिद्वार सांसद निशंक ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, कहा- मील का पत्थर साबित होगा विकास

दिल्ली में उत्तराखंड के 30 लाख से ज्यादा प्रवासी: बता दें कि दिल्ली में उत्तराखंड के 30 लाख से ज्यादा प्रवासी रहते हैं. यह संख्या इतनी बड़ी है कि किसी भी राजनीतिक दल का दिल्ली में समीकरण बना और बिगाड़ सकती है.

दिल्ली नगर निगम के 110 वार्डों में उत्तराखंडी वोटर्स निर्णायक: माना जाता है कि दिल्ली नगर निगम के करीब 90 से 110 वॉर्ड में जीत हार के लिए उत्तराखंड के यह वोटर्स भी निर्णायक हो सकते हैं. आम आदमी पार्टी के नेता कहते हैं कि उन्हें उत्तराखंड से दिल्ली भेजा गया है और वे लगातार प्रचार में जुटे हुए हैं. साथ ही वह दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत का भी दावा करते हैं.

पढे़ं- दिल्ली नगर निगम चुनाव में किंग मेकर होंगे उत्तराखंड के लाखों प्रवासी, लुभाने की मची होड़

दिल्ली नगर निगम के चुनाव के लिए 4 दिसंबर को है मतदान: दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान है. 7 दिसंबर को मतगणना होनी है. इससे पहले चुनावी प्रचार प्रसार के काम को तेजी से राष्ट्रीय दल आगे बढ़ा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट कहते हैं कि पार्टी संगठन की तरफ से नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है और राज्य में लोगों को भी प्रवासी उत्तराखंड के लोगों को दिल्ली में भाजपा के पक्ष में वोट डालने के लिए कहा जा रहा है.

Last Updated : Nov 20, 2022, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.