ETV Bharat / state

CM पुष्कर सिंह धामी ने 'बजट पूर्व संवाद' कार्यक्रम में की शिरकत, बोले- विशेषज्ञों के सुझावों पर किया जाएगा अमल - Finance Minister Premchand Agarwal

सीएम आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि राज्य का बजट सामान्य जनता का बजट बने इसके लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. राजकीय कोष को बढ़ाये जाने के लिये कर राजस्व को बढ़ावा देने के प्रयासों के साथ ही अनेक महत्वपूर्ण सुझावों को अमल में लाया जाएगा.

CM Pushkar Singh Dhami
सीएम पुष्कर सिंह धामी
author img

By

Published : May 20, 2022, 3:14 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने गुरुवार को सीएम आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा तैयार किये जा रहे बजट में आम जनता के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों की भागीदारी सुनिश्चित हो. इसके लिए बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है, जिसमें उद्योग, व्यापार, होटल, पर्यटन, कृषि आदि विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों के बहूमूल्य सुझाव प्राप्त हुए हैं.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य का बजट सामान्य जनता का बजट बने इसके लिए नैनीताल के बाद देहरादून में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के नागरिकां के सपनों को साकार करने में बजट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. सरकार जनता के लिये होती है. इसमें जनता को सहभागी बनाने का हमारा प्रयास है. समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले विषय विशेषज्ञ समाज की क्रीम होती है. वह समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं. इस संवाद कार्यक्रम में प्राप्त महत्वपूर्ण सुझावों का समावेश बजट में किये जाने का उन्होंने भरोसा दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजकीय कोष को बढ़ाये जाने के लिये कर राजस्व को बढ़ावा देने के प्रयासों के साथ ही अनेक महत्वपूर्ण सुझावों को अमल में लाया जायेगा. राज्य का जीएसटी (Goods and Service Tax) में केंद्र सरकार द्वारा दी गई छूट की अवधि समाप्त हो रही है, जिसमें राज्य को 5 हजार करोड़ के नुकसान का अनुमान है. इसकी भरपाई कैसे हो ? इस दिशा में भी हमें सोचना है. हमारा राज्य धर्म और आध्यात्म का केंद्र है. हमें राज्य की इकोलॉजी और इकोनोमी को साथ लेकर चलना है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर उत्तराखंड तब बनेगा, जब हम सब अपने दायित्वों का सही ढंग में निर्वहन करें. हमारे उद्योग, व्यापार, होटल आदि बेहतर ढंग से संचालित हो. उत्तराखण्ड के विकास की यात्रा हमारी सामूहिक यात्रा है. हमारा लक्ष्य उत्तराखंड को साल 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करना है. हमारे राज्य में उद्योग व्यापार सही ढंग से संचालित हों, इसके लिये उनके साथ भी संवाद का कार्यक्रम निरंतर जारी है. उद्योगों कि अधिकांश समस्याओं का समाधान किया जा चुका है. हमारा मानना है कि राज्य में उद्योग सही ढंग से चलेंगे तो और अधिक उद्योग राज्य में लगेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे उद्यमी हमारे ब्रांड अम्बेसडर भी हैं.
पढ़ें- हरिद्वार पहुंचे सीएम धामी, शांतिकुंज में डॉ प्रणव पंड्या से की मुलाकात

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के समेकित विकास के दृष्टिगत बोधिसत्व विचार श्रृखंला का भी आयोजन किया गया है. इसमें भी विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों एवं बुद्धिजीवियों ने अपने बहुमूल्य सुझाव सरकार को दिये हैं. इस प्रकार के संवाद कार्यक्रमों एवं चिन्तन से जो निष्कर्ष निकलेगा, उसकी प्रदेश के विकास में बड़ी भूमिका रहेगी. उन्होंने कहा कि हम सरलीकरण समाधान एवं निस्तारीकरण की प्रक्रिया को कार्य व्यवहार में ला रहे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश के साथ प्रदेश में भी हर क्षेत्र में प्रगति हुई है. प्रधानमंत्री ने 21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखंड का दशक बताया है. हम इसके लिये सबको साथ लेकर चल रहे हैं. सभी की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. हमारी सरकार उद्यमियों के साथ है. हमारे उद्यमी हमारे युवाओं के मददगार बने इसकी उन्होंने जरूरत बताई.
पढ़ें- यूक्रेन की शरणार्थी बच्ची को उत्तरकाशी में हुआ अपेंडिक्स का दर्द, ऐसे बची जान

मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा अपने चरम पर है. यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने अपेक्षा की कि जो लोग मेडिकली फिट नहीं हैं, वे अभी यात्रा पर न आएं. यात्रा में भगदड़ अथवा किसी अन्य अव्यवस्था के कारण किसी भी यात्री की मृत्यु नहीं हुई है. इस बार की यात्रा हमारे लिये चुनौती भी है. उन्होंने सभी होटल व ट्रॉसपोर्ट व्यवसायियों आदि से अपेक्षा की है कि यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करें. अतिथि देवो भवः हमारी परंपरा है, जब हम यहां आने वालों के साथ अच्छा व्यवहार करेंगे तो वे बार-बार यहां आयेंगे तथा देश व दुनिया में राज्य की बेहतर पहचान बनेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय निकायों के साथ ग्राम इकाई मजबूत हों, विकास का लाभ सबको मिले इसके लिये सभी को सहभागी बनना होगा. अकेले सरकार सब कुछ नहीं कर सकती हैं, उन्होंने कहा कि इस संवाद में प्राप्त होने वाले सुझाव सर्वस्पर्शी एवं सर्वग्राही बजट बनाने के साथ ही प्रदेश की व्यवस्थाओं को मजबूत करने में मददगार होंगे.

इस अवसर पर वित्त मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल (Finance Minister Premchand Agarwal) ने कहा कि मुख्यमंत्री की पारकल्पना का परिणाम है कि प्रदेश में पहली बार बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसे उन्होंने राज्य हित में युवा मुख्यमंत्री की युवा सोच बताते हुए कहा कि संवाद कार्यक्रम से राज्य का अच्छा बजट बनाने में मदद मिलेगी. समाज के अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास की परिकल्पना भी इससे साकार होगी.

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने गुरुवार को सीएम आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा तैयार किये जा रहे बजट में आम जनता के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों की भागीदारी सुनिश्चित हो. इसके लिए बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है, जिसमें उद्योग, व्यापार, होटल, पर्यटन, कृषि आदि विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों के बहूमूल्य सुझाव प्राप्त हुए हैं.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य का बजट सामान्य जनता का बजट बने इसके लिए नैनीताल के बाद देहरादून में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के नागरिकां के सपनों को साकार करने में बजट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. सरकार जनता के लिये होती है. इसमें जनता को सहभागी बनाने का हमारा प्रयास है. समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले विषय विशेषज्ञ समाज की क्रीम होती है. वह समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं. इस संवाद कार्यक्रम में प्राप्त महत्वपूर्ण सुझावों का समावेश बजट में किये जाने का उन्होंने भरोसा दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजकीय कोष को बढ़ाये जाने के लिये कर राजस्व को बढ़ावा देने के प्रयासों के साथ ही अनेक महत्वपूर्ण सुझावों को अमल में लाया जायेगा. राज्य का जीएसटी (Goods and Service Tax) में केंद्र सरकार द्वारा दी गई छूट की अवधि समाप्त हो रही है, जिसमें राज्य को 5 हजार करोड़ के नुकसान का अनुमान है. इसकी भरपाई कैसे हो ? इस दिशा में भी हमें सोचना है. हमारा राज्य धर्म और आध्यात्म का केंद्र है. हमें राज्य की इकोलॉजी और इकोनोमी को साथ लेकर चलना है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर उत्तराखंड तब बनेगा, जब हम सब अपने दायित्वों का सही ढंग में निर्वहन करें. हमारे उद्योग, व्यापार, होटल आदि बेहतर ढंग से संचालित हो. उत्तराखण्ड के विकास की यात्रा हमारी सामूहिक यात्रा है. हमारा लक्ष्य उत्तराखंड को साल 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करना है. हमारे राज्य में उद्योग व्यापार सही ढंग से संचालित हों, इसके लिये उनके साथ भी संवाद का कार्यक्रम निरंतर जारी है. उद्योगों कि अधिकांश समस्याओं का समाधान किया जा चुका है. हमारा मानना है कि राज्य में उद्योग सही ढंग से चलेंगे तो और अधिक उद्योग राज्य में लगेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे उद्यमी हमारे ब्रांड अम्बेसडर भी हैं.
पढ़ें- हरिद्वार पहुंचे सीएम धामी, शांतिकुंज में डॉ प्रणव पंड्या से की मुलाकात

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के समेकित विकास के दृष्टिगत बोधिसत्व विचार श्रृखंला का भी आयोजन किया गया है. इसमें भी विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों एवं बुद्धिजीवियों ने अपने बहुमूल्य सुझाव सरकार को दिये हैं. इस प्रकार के संवाद कार्यक्रमों एवं चिन्तन से जो निष्कर्ष निकलेगा, उसकी प्रदेश के विकास में बड़ी भूमिका रहेगी. उन्होंने कहा कि हम सरलीकरण समाधान एवं निस्तारीकरण की प्रक्रिया को कार्य व्यवहार में ला रहे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश के साथ प्रदेश में भी हर क्षेत्र में प्रगति हुई है. प्रधानमंत्री ने 21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखंड का दशक बताया है. हम इसके लिये सबको साथ लेकर चल रहे हैं. सभी की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. हमारी सरकार उद्यमियों के साथ है. हमारे उद्यमी हमारे युवाओं के मददगार बने इसकी उन्होंने जरूरत बताई.
पढ़ें- यूक्रेन की शरणार्थी बच्ची को उत्तरकाशी में हुआ अपेंडिक्स का दर्द, ऐसे बची जान

मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा अपने चरम पर है. यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने अपेक्षा की कि जो लोग मेडिकली फिट नहीं हैं, वे अभी यात्रा पर न आएं. यात्रा में भगदड़ अथवा किसी अन्य अव्यवस्था के कारण किसी भी यात्री की मृत्यु नहीं हुई है. इस बार की यात्रा हमारे लिये चुनौती भी है. उन्होंने सभी होटल व ट्रॉसपोर्ट व्यवसायियों आदि से अपेक्षा की है कि यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करें. अतिथि देवो भवः हमारी परंपरा है, जब हम यहां आने वालों के साथ अच्छा व्यवहार करेंगे तो वे बार-बार यहां आयेंगे तथा देश व दुनिया में राज्य की बेहतर पहचान बनेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय निकायों के साथ ग्राम इकाई मजबूत हों, विकास का लाभ सबको मिले इसके लिये सभी को सहभागी बनना होगा. अकेले सरकार सब कुछ नहीं कर सकती हैं, उन्होंने कहा कि इस संवाद में प्राप्त होने वाले सुझाव सर्वस्पर्शी एवं सर्वग्राही बजट बनाने के साथ ही प्रदेश की व्यवस्थाओं को मजबूत करने में मददगार होंगे.

इस अवसर पर वित्त मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल (Finance Minister Premchand Agarwal) ने कहा कि मुख्यमंत्री की पारकल्पना का परिणाम है कि प्रदेश में पहली बार बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसे उन्होंने राज्य हित में युवा मुख्यमंत्री की युवा सोच बताते हुए कहा कि संवाद कार्यक्रम से राज्य का अच्छा बजट बनाने में मदद मिलेगी. समाज के अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास की परिकल्पना भी इससे साकार होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.