ETV Bharat / state

Yamuna Sharadotsav: यमुना शरदोत्सव में शामिल हुए सीएम धामी, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला - सीएम धामी ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

विकासनगर के कालसी में आयोजित यमुना शरदोत्सव कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पेपर लीक मामले में सख्त कार्रवाई करने के लिए नकल विरोधी कानून लागू किए जाने के बारे में बताया. वहीं, कार्यक्रम के दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 5:22 PM IST

विकासनगर में लोगों को संबोधित करते मुख्यमंत्री.

विकासनगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कालसी में आयोजित यमुना शरदोत्सव खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम का भव्य स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान धामी खिलाड़ियों के बीच पहुंचे और उनकी हौसला-अफजाई की.

इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा भाजपा सरकार ने एक सशक्त और कठोर नकल विरोधी कानून लागू किया है. हमारी सरकार में पेपर लीक मामले में अब तक 60 लोगों को जेल भेजा जा चुका है. धामी ने आंदोलन कर रहे बेरोजगार युवाओं को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा प्रदेश के युवाओं को बरगलाने की कोशिश की जा रही है, जिसमें उन्हें फंसना नहीं चाहिए. भर्ती परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी गई है. जिसमें पात्र और युवाओं का ही चयन होगा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा मामला न्यायालय में गया था. आयोग की सारी जांच जिस प्रकार से हो रही, इसकी वजह से अभी तक 60 लोग गिरफ्तार हुए हैं. जहां-जहां भर्तियां में गड़बड़ियां की शिकायत आई है, उन परीक्षाओं को रद्द किया जा चुका है. हमने नकल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए हिंदुस्तान का कड़ा नकल विरोधी कानून लेकर आए हैं. छात्र-छात्राएं को किसी प्रकार की शंका नहीं होनी चाहिए. सारी परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शिता से होगी. सभी नौजवान हमारे बेटे और बेटियां हैं. सभी परीक्षाओं की तैयारियों में लगे हैं.
ये भी पढ़ें: CM Dhami on Nakal Mafia: 'किस बात का हो रहा विरोध? नकल माफियाओं का जड़ से करूंगा सफाया'

उन्होंने कहा परीक्षा कैलेंडर पहले ही घोषित हो चुका है. जितनी भी शंकाएं थी, उनका समाधान कर दिया गया है. कोई भी छात्र-छात्राएं बहकावे में ना आए, किसी भी प्रकार की बरगलाने वाली चीजों में ना पड़े. आपके भविष्य निर्माण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. हम भी चाहते हैं हमारे बच्चे परीक्षाओं में भाग लें और जो योग्य और काबिल होंगे, उनका पारदर्शिता के आधार पर चयन होगा.

वहीं, कार्यक्रम में सीएम धामी का विरोध करने जा रहे बेरोजगार संघ के युवाओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पहले ही रोक लिया. जिसके बाद पुलिस लोगों को लेकर थाने में पहुंची. इस दौरान युवाओं ने थाना का ही घेराव और धरना प्रदर्शन किया. मौके पर मौजूद तहसील और पुलिस प्रशासन ने बमुश्किल बेरोजगार युवाओं और कांग्रेसियों को समझा कर शांत कराया.

युवाओं ने किया प्रदर्शन: इस दौरान बेरोजगार संघ से जुड़े युवाओं ने कालसी थाने के गेट पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. युवाओं ने पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच और बेरोजगार संघ के अध्यक्ष नेता बॉबी पंवार की रिहाई की मांग की. एसडीएम कालसी सौरभ असवाल और सीओ विकासनगर संदीप नेगी के समझाने और थाने से युवाओं को छोड़ने के बाद ही बेरोजगारों ने अपना धरना समाप्त किया.

विकासनगर में लोगों को संबोधित करते मुख्यमंत्री.

विकासनगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कालसी में आयोजित यमुना शरदोत्सव खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम का भव्य स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान धामी खिलाड़ियों के बीच पहुंचे और उनकी हौसला-अफजाई की.

इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा भाजपा सरकार ने एक सशक्त और कठोर नकल विरोधी कानून लागू किया है. हमारी सरकार में पेपर लीक मामले में अब तक 60 लोगों को जेल भेजा जा चुका है. धामी ने आंदोलन कर रहे बेरोजगार युवाओं को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा प्रदेश के युवाओं को बरगलाने की कोशिश की जा रही है, जिसमें उन्हें फंसना नहीं चाहिए. भर्ती परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी गई है. जिसमें पात्र और युवाओं का ही चयन होगा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा मामला न्यायालय में गया था. आयोग की सारी जांच जिस प्रकार से हो रही, इसकी वजह से अभी तक 60 लोग गिरफ्तार हुए हैं. जहां-जहां भर्तियां में गड़बड़ियां की शिकायत आई है, उन परीक्षाओं को रद्द किया जा चुका है. हमने नकल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए हिंदुस्तान का कड़ा नकल विरोधी कानून लेकर आए हैं. छात्र-छात्राएं को किसी प्रकार की शंका नहीं होनी चाहिए. सारी परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शिता से होगी. सभी नौजवान हमारे बेटे और बेटियां हैं. सभी परीक्षाओं की तैयारियों में लगे हैं.
ये भी पढ़ें: CM Dhami on Nakal Mafia: 'किस बात का हो रहा विरोध? नकल माफियाओं का जड़ से करूंगा सफाया'

उन्होंने कहा परीक्षा कैलेंडर पहले ही घोषित हो चुका है. जितनी भी शंकाएं थी, उनका समाधान कर दिया गया है. कोई भी छात्र-छात्राएं बहकावे में ना आए, किसी भी प्रकार की बरगलाने वाली चीजों में ना पड़े. आपके भविष्य निर्माण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. हम भी चाहते हैं हमारे बच्चे परीक्षाओं में भाग लें और जो योग्य और काबिल होंगे, उनका पारदर्शिता के आधार पर चयन होगा.

वहीं, कार्यक्रम में सीएम धामी का विरोध करने जा रहे बेरोजगार संघ के युवाओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पहले ही रोक लिया. जिसके बाद पुलिस लोगों को लेकर थाने में पहुंची. इस दौरान युवाओं ने थाना का ही घेराव और धरना प्रदर्शन किया. मौके पर मौजूद तहसील और पुलिस प्रशासन ने बमुश्किल बेरोजगार युवाओं और कांग्रेसियों को समझा कर शांत कराया.

युवाओं ने किया प्रदर्शन: इस दौरान बेरोजगार संघ से जुड़े युवाओं ने कालसी थाने के गेट पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. युवाओं ने पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच और बेरोजगार संघ के अध्यक्ष नेता बॉबी पंवार की रिहाई की मांग की. एसडीएम कालसी सौरभ असवाल और सीओ विकासनगर संदीप नेगी के समझाने और थाने से युवाओं को छोड़ने के बाद ही बेरोजगारों ने अपना धरना समाप्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.