देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का प्रकोप जारी है. चिकित्सक इस लड़ाई में जीतने के लिए जद्दोजहद में जुटे हैं. वहीं, इस बीच बाबा रामदेव और एलोपैथ चिकित्सकों के बीच जुबानी जंग भी शुरू हो गई है. रामदेव और आईएमए के बीच चल रही बयानबाजी के बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फिजिशियन डॉक्टर एनएस बिष्ट ने अब बाबा रामदेव को खुले मंच पर सीधी बहस की चुनौती दी है.
रामदेव और आईएमए के बीच चल रहा विवाद पहले ही देशभर में एलोपैथ चिकित्सकों के बीच मामले को गर्म किए हुए हैं. वहीं, अब इस मामले में मुख्यमंत्री के फिजीशियन डॉक्टर एनएस बिष्ट ने भी बाबा रामदेव को खुले मंच पर सीधी बहस की चुनौती दे दी है. जिसके बाद ये विवाद और बढ़ गया है.
पढ़े- 'रामदेव पर हो देशद्रोह के तहत कार्रवाई', IMA ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी
बाबा रामदेव के एलोपैथ को लेकर उठाए गए 25 सवालों पर बात करते हुए डॉक्टर एनएस बिष्ट ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है. जिसमें वह इन 25 सवालों के जवाब भी दे रहे हैं. साथ ही वे बाबा रामदेव से सवाल भी कर रहे हैं. कोरोनेशन अस्पताल में तैनात वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर एनएस बिष्ट ने बाबा रामदेव को चुनौती दी है कि वह चाहे तो आयुष और योग समेत एलोपैथ पर संस्कृत भाषा में उनसे सीधी बहस कर सकते हैं.
पढ़े- फिर बोले 'आदर्श बाबा'- किसी के बाप में दम नहीं जो रामदेव को गिरफ्तार कर सके
उन्होंने कहा बाबा रामदेव के प्रश्न बेहद अजीब हैं. एलोपैथ पर उठाए हुए सवालों का जवाब देने के लिए वह बाबा रामदेव या किसी भी योगाचार्य से सीधी बहस करने को तैयार हैं.