देहरादून: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण लोग शहरों में जलभराव जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं. इस मॉनसून की बात करें तो राजधानी देहरादून में भी जलभराव से आम जनजीवन बहुत प्रभावित दिख रहा है. हालत ये है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को खुद इसका संज्ञान लेना पड़ा है. सीएम ने जिलाधिकारी को जलभराव का समाधान निकालने का आदेश दिया है.
पढ़ें: घटिया निर्माण: सालभर के अंदर ही फ्लाईओवर को क्यों पड़ी रिपेयर की जरूरत?
देहरादून में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों के घरों में पानी घुस रहा है. इससे लोगों का काफी नुकसान भी हो रहा है. मॉनसून से पहले ऐसे हालातों को संभालने का दावा करने वाला नगर निगम और जिला प्रशासन हर बार की तरह इस बार भी पूरी तरह से फेल साबित हुए हैं.
जलभराव की स्थिति को लेकर जब भाजपा विधायक हरबंस कपूर ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात की तो सीएम ने देहरादून के जिला अधिकारी आशीष श्रीवास्तव को इन हालातों से निपटने का आदेश दिया है. खासकर टीचर कॉलोनी, गोविंदगढ़ मित्रलोक कॉलोनी में हो रहे जलभराव के निराकरण के आदेश दिए गए हैं.