देहरादून: यूपी दौरे से लौटते ही सीएम धामी एक्शन में हैं. अयोध्या दौरे से लौटने के तुरंत बाद सीएम धामी ने प्रदेश में कोरोना के हालातों के साथ ही प्रदेश में वैक्सीनेशन की स्थिति को लेकर जानकारी दी. इस दौरान सीएम धामी ने बताया कि प्रदेश में 18 वर्ष से ऊपर तय लक्ष्य के सभी लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है.
सीएम धामी ने एक बार फिर याद दिलाते हुए कहा कि प्रदेश में दिसंबर के अंत तक शत प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन की लक्ष्य रखा गया है. जिसे पूरा किये जाने को लेकर सरकार के साथ ही विभाग की लगातार प्रयास कर रहे हैं. सीएम धामी ने बताया स्वास्थ्य विभाग के अलावा सभी सम्बंधित विभागों में वैक्सीनेशन हो चुका है.
पढ़ें- ORANGE ALERT: आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना, SDRF अलर्ट पर
सीएम धामी ने बताया प्रदेश में 74 लाख लोगों को कोरोना की पहली डोज लगी है. वहीं, 34.68 लाख लोगों दूसरी डोज लगी है. राज्य सरकार ने 77.27 लाख लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा था. इनमें से उपलब्ध 74 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. उन्होंने बताया प्रदेश में चलाये गये इस महा अभियान में स्वयं सहायता समूहों ने भी बढ़कर चढ़कर भाग लिया. जिससे लिए वे सभी का आभार जताते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड, भारत सरकार के मार्गदर्शन में 16 जनवरी 2021 से सफलतापूर्वक कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 7729466 पात्र लाभार्थियों का कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जाना था. जिसमें सबसे पहले हेल्थ केयर वकर्स का टीकाकरण प्रारम्भ किया गया. राज्य में 16 अक्टूबर, 2021 तक कुल 99.6% हेल्थ केयर वर्कर्स, 99.2% फ्रंट लाइन वर्कर्स और 18 वर्ष से अधिक आयु के 96.1% लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रथम डोज लगायी जा चुकी है. अन्य शेष लाभार्थियों में गर्भवती महिलायें(जिनको उचित परामर्श प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है. उनके द्वारा सहमति व्यक्त करने पर ही उन्हें वैक्सीन लगायी जा रही है.
पढ़ें- आईएफएस अधिकारियों की सूची हो रही तैयार, डीएफओ से लेकर मुख्यालय तक बदलेंगी जिम्मेदारियां
वैक्सीनेशन के संबंध में प्रत्येक ग्राम सभा और वार्ड मेम्बर से उनके क्षेत्र में समस्त पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज लगाये जाने का प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा रहा है. जिसके क्रम में उत्तराखण्ड राज्य में पूर्ण रूप से पात्र लाभार्थियों को कोविङ-19 वैक्सीन की प्रथम डोज लगायी जा चुकी है।. वर्तमान में राज्य में द्वितीय डोज, गर्भवती महिलाओं, दिव्यांग एवं मानसिक रोग से ग्रसित एवं अन्य लाभार्थियों का टीकाकरण यथावत चलता रहेगा
पढ़ें- मसूरी में झमाझम बारिश से सुहावना हुआ मौसम, सैलानी जमकर उठा रहे लुत्फ
अयोध्या दौरे पर क्या बोले सीएम: सीएम ने कहा वे बचपन मे कई बार अयोध्या गये है, मगर अब अयोध्या ऐसा एक केंद्र बनने जा रहा है, जो दुनिया में आस्था का केंद्र होगा. सीएम धामी बोले बचपन में जब ने अयोध्या गये तो तब रामलला टेंट में थे. तब हम हमेशा ये सोचते थे कब उन्हें अपना स्थान मिलेगा जो कि अब साकार हो रहा है.
भारी बारिश के बीच सरकार अलर्ट: तीन दिन के ऑरेंज अलर्ट पर बोलते हुए सीएम धामी ने कहा कि सभी जगह अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में सभी यात्रियों से किया गया है कि भारी बारिश के चलते अपनी यात्रा टाल.