ETV Bharat / state

CM धामी का साफ संदेश- घोटालों की हर हाल में होगी जांच, हरीश धामी को लेकर भी दिया जवाब

सीएम धामी ने कहा है कि घोटालों की हर हाल में जांच होगी और दोषियों को सजा मिलेगी. वहीं चर्चा है कि कांग्रेस हाईकमान से नाराज चल रहे धारचूला विधायक हरीश धामी (Congress MLA Harish Dhami) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के लिए सीट तक छोड़ सकते हैं. इस पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान आया है.

CM Pushkar Singh Dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 3:22 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 5:44 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस की अदरूनी उठापटक से प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं. पिथौरागढ़ जिले की धारचूला विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हरीश धामी भी कांग्रेस हाईकमान से खासे नाराज हैं. चर्चाएं तो यहां तक हैं कि हरीश धामी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के लिए सीट तक छोड़ सकते हैं. वहीं इस पर सीएम धामी ने कहा कि इसके लिए वे हरीश धामी (Congress MLA Harish Dhami) का शुक्रिया अदा करते हैं, लेकिन उन्हें कहां से चुनाव लड़ना है, इसका फैसला बीजेपी हाईकमान करेगा.

दरअसल, गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम (सीएसआईआर आईआईपी) देहरादून के 63वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. तभी उन्होंने हरीश धामी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि बहुत सारे विधायक साथियों ने उन्हें ये ऑफर दिया है. हरीश धामी ने भी जो कहा है उसके लिए वे उनकी सद्भावना का आभार करते हैं. हालांकि उनके चुनाव लड़ने का आखिरी फैसला बीजेपी हाईकमान करेगा.
पढ़ें- कांग्रेस में मची उथल-पुथल का बीजेपी को उपचुनाव में मिलेगा फायदा !

वहीं उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में नियुक्तियों में गड़बड़ी और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर जो जांच के आदेश दिए गए हैं, उस पर भी मुख्यमंत्री ने साफ किया है कि घोटालों और अनियमितताओं को लेकर सरकार की नीति स्पष्ट है, जिसकी हर स्तर पर जांच कराई जाएगी. इसके अलावा सीएम धामी ने इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम (सीएसआईआर आईआईपी) देहरादून का भी आभार प्रकट किया.

सीएसआईआर आईआईपी की तारीफ करते हुए सीएम धामी ने कहा कि इस संस्था का उत्तराखंड के विकास में बहुत योगदान रहा है. कोरोना काल में इस संस्था ने सरकार की काफी मदद की थी. इस संस्था की मदद से कई हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन प्लॉट लगाए गए थे. सीएम ने सीएसआईआर आईआईपी से अनुरोध किया है कि वे सीमांत जिलों में 10 ब्लॉक को गोद लें और वहां बुनियादी सुविधा विकसित करें.
पढ़ें- 'कांग्रेस में हूं लेकिन पार्टी के साथ नहीं', हरीश धामी बोले- देवेंद्र यादव ने संगठन को किया कमजोर

देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस की अदरूनी उठापटक से प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं. पिथौरागढ़ जिले की धारचूला विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हरीश धामी भी कांग्रेस हाईकमान से खासे नाराज हैं. चर्चाएं तो यहां तक हैं कि हरीश धामी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के लिए सीट तक छोड़ सकते हैं. वहीं इस पर सीएम धामी ने कहा कि इसके लिए वे हरीश धामी (Congress MLA Harish Dhami) का शुक्रिया अदा करते हैं, लेकिन उन्हें कहां से चुनाव लड़ना है, इसका फैसला बीजेपी हाईकमान करेगा.

दरअसल, गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम (सीएसआईआर आईआईपी) देहरादून के 63वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. तभी उन्होंने हरीश धामी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि बहुत सारे विधायक साथियों ने उन्हें ये ऑफर दिया है. हरीश धामी ने भी जो कहा है उसके लिए वे उनकी सद्भावना का आभार करते हैं. हालांकि उनके चुनाव लड़ने का आखिरी फैसला बीजेपी हाईकमान करेगा.
पढ़ें- कांग्रेस में मची उथल-पुथल का बीजेपी को उपचुनाव में मिलेगा फायदा !

वहीं उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में नियुक्तियों में गड़बड़ी और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर जो जांच के आदेश दिए गए हैं, उस पर भी मुख्यमंत्री ने साफ किया है कि घोटालों और अनियमितताओं को लेकर सरकार की नीति स्पष्ट है, जिसकी हर स्तर पर जांच कराई जाएगी. इसके अलावा सीएम धामी ने इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम (सीएसआईआर आईआईपी) देहरादून का भी आभार प्रकट किया.

सीएसआईआर आईआईपी की तारीफ करते हुए सीएम धामी ने कहा कि इस संस्था का उत्तराखंड के विकास में बहुत योगदान रहा है. कोरोना काल में इस संस्था ने सरकार की काफी मदद की थी. इस संस्था की मदद से कई हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन प्लॉट लगाए गए थे. सीएम ने सीएसआईआर आईआईपी से अनुरोध किया है कि वे सीमांत जिलों में 10 ब्लॉक को गोद लें और वहां बुनियादी सुविधा विकसित करें.
पढ़ें- 'कांग्रेस में हूं लेकिन पार्टी के साथ नहीं', हरीश धामी बोले- देवेंद्र यादव ने संगठन को किया कमजोर

Last Updated : Apr 16, 2022, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.