ETV Bharat / state

बारिश के रेड अलर्ट के बीच दिल्ली से लौटते ही आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम धामी, लिया हर अपडेट - सीएम धामी ने कहा अलर्ट रहें

Uttarakhand rain Red alert उत्तराखंड में मानसून की बारिश जो कहर ढा रही है, उससे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी वाकिफ हैं. तीन दिवसीय दिल्ली दौरे से लौटे सीएम धामी देहरादून पहुंचते ही तुरंत आपदा कंट्रोल रूम पहुंच गए. सीएम ने अब तक हुए नुकसान और आगे के लिए सुरक्षा उपायों की जानकारी ली. मौसम विभाग ने 23 और 24 अगस्त को प्रदेश के 7 जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.

Uttarakhand rain Red alert
सीएम धामी कंट्रोल रूम
author img

By

Published : Aug 22, 2023, 1:35 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 2:23 PM IST

आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम धामी

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. भारी बारिश के चलते प्रदेश के तमाम हिस्सों में आपदा जैसे हालात बने हुए हैं. प्रदेश की स्थितियों का जायजा लेने सीएम धामी खुद देहरादून के आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे. दरअसल, सीएम धामी दिल्ली से देहरादून पहुंचे के बाद अचानक आपदा कंट्रोल पहुंच गए. उन्होंने आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के साथ प्रदेश की स्थितियों का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

23 और 24 अगस्त को 7 जिलों में रेड अलर्ट: दरअसल, मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के तमाम हिस्सों में अगले 24 घंटे के भीतर भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही 23 और 24 अगस्त को प्रदेश के 7 जिलों, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर में भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका के चलते सावधानी बरतने के निर्देश भी जारी किए हैं.

  • #UKWeatherAdvisory

    मौसम विभाग ने #Uttarakhand के अधिकांश जनपदों में 23 से 25 अगस्त 2023 तक रेड अलर्ट एवं ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

    कृपया सावधानी बरतें और मौसम के अनुसार ही यात्रा करें। कृपया निरंतर मौसम सूचना चेक करते रहें।#UttarakhandPolice @ANINewsUP @prasarbharati pic.twitter.com/EowVehFktZ

    — Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) August 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम धामी ने कहा अलर्ट रहें: वहीं, आपदा कंट्रोल रूम से प्रदेश की स्थितियों का जायजा लेने के बाद सीएम धामी ने कहा कि पूरे प्रदेश के अंदर आपदा की स्थिति है. जगह जगह पर बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. हालांकि, अभी भी मानसून सक्रिय है और आगे रेड अलर्ट है. इसको देखते हुए तमाम जिलों के जिलाधिकारियों से बात की है. साथ ही अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 23 और 24 अगस्त को भारी बारिश का अंदेशा, रेड अलर्ट जारी

आपदा प्रभावितों के पुनर्वास और रोजगार पर जोर: साथ ही सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में जहां भी आपदा आई है, वहां पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और प्रशासन की टीम ने कमान संभाली है. इसके अलावा जो लोग आपदा से प्रभावित हुए हैं, उनके लिए सरकार एक योजना लाने जा रही है. इस योजना के तहत आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और रोजगार उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: भारी बारिश से नैनीताल जिले में 500 परिसंपत्तियों और 40 करोड़ से अधिक का नुकसान, डीएम ने जारी किए आंकड़े

आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम धामी

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. भारी बारिश के चलते प्रदेश के तमाम हिस्सों में आपदा जैसे हालात बने हुए हैं. प्रदेश की स्थितियों का जायजा लेने सीएम धामी खुद देहरादून के आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे. दरअसल, सीएम धामी दिल्ली से देहरादून पहुंचे के बाद अचानक आपदा कंट्रोल पहुंच गए. उन्होंने आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के साथ प्रदेश की स्थितियों का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

23 और 24 अगस्त को 7 जिलों में रेड अलर्ट: दरअसल, मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के तमाम हिस्सों में अगले 24 घंटे के भीतर भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही 23 और 24 अगस्त को प्रदेश के 7 जिलों, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर में भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका के चलते सावधानी बरतने के निर्देश भी जारी किए हैं.

  • #UKWeatherAdvisory

    मौसम विभाग ने #Uttarakhand के अधिकांश जनपदों में 23 से 25 अगस्त 2023 तक रेड अलर्ट एवं ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

    कृपया सावधानी बरतें और मौसम के अनुसार ही यात्रा करें। कृपया निरंतर मौसम सूचना चेक करते रहें।#UttarakhandPolice @ANINewsUP @prasarbharati pic.twitter.com/EowVehFktZ

    — Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) August 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम धामी ने कहा अलर्ट रहें: वहीं, आपदा कंट्रोल रूम से प्रदेश की स्थितियों का जायजा लेने के बाद सीएम धामी ने कहा कि पूरे प्रदेश के अंदर आपदा की स्थिति है. जगह जगह पर बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. हालांकि, अभी भी मानसून सक्रिय है और आगे रेड अलर्ट है. इसको देखते हुए तमाम जिलों के जिलाधिकारियों से बात की है. साथ ही अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 23 और 24 अगस्त को भारी बारिश का अंदेशा, रेड अलर्ट जारी

आपदा प्रभावितों के पुनर्वास और रोजगार पर जोर: साथ ही सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में जहां भी आपदा आई है, वहां पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और प्रशासन की टीम ने कमान संभाली है. इसके अलावा जो लोग आपदा से प्रभावित हुए हैं, उनके लिए सरकार एक योजना लाने जा रही है. इस योजना के तहत आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और रोजगार उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: भारी बारिश से नैनीताल जिले में 500 परिसंपत्तियों और 40 करोड़ से अधिक का नुकसान, डीएम ने जारी किए आंकड़े

Last Updated : Aug 22, 2023, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.