देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar singh dhami) ने 'अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस' (International Workers Day) के अवसर पर मुख्य सेवक सदन में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने समस्त प्रदेशवासियों एवं श्रमिकों को हार्दिक बधाई दी है. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिन श्रमिकों के समर्पण और मेहनत का दिन है. किसी भी राष्ट्र की तरक्की, उस राष्ट्र के कामगारों पर निर्भर होती है.
पढ़ें- CM धामी ने किया सुरकंडा देवी मंदिर रोपवे का शुभारंभ, 2 घंटे की यात्रा 20 मिनट में सिमटी
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिक वास्तव में कर्मयोगी हैं. जिनके सहयोग से एक बेहतर और समृद्ध राष्ट्र की नींव तैयार होती है, राज्य में श्रम कानूनों का सही प्रवर्तन करने के लिये सरकार प्रतिबद्ध है तथा श्रमिकों के कल्याण के लिये सतत प्रयत्नशील है. इस मौके पर सीएम धामी कामगारों से चर्चा भी और उन्हें मिठाई भी बांटी.