ETV Bharat / state

शौर्य जागरण यात्रा समापन कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी, उत्तराखंड में यूसीसी को लेकर कही बड़ी बात - Conclusion of Shaurya Jagran Yatra

VHP Shaurya Jagran Yatra in Uttarakhand उत्तराखंड में विहिप की शौर्य जागरण यात्रा का समापन हो गया है. आज हरिद्वार में शौर्य जागरण यात्रा का समापन हुआ. इस कार्यक्रम में सीएम धामी ने शिरकत की. शौर्य जागरण यात्रा के सामपन के मौके पर एक बार फिर से सीएम धामी ने उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने की बात कही.

Etv Bharat
शौर्य जागरण यात्रा समापन कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 6, 2023, 8:20 PM IST

Updated : Oct 6, 2023, 9:45 PM IST

शौर्य जागरण यात्रा समापन कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी

हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शौर्य जागरण यात्रा के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. शौर्य जागरण यात्रा का समापन कार्यक्रम सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज मायापुर में आयोजित किया गया. शौर्य जागरण यात्रा की शुरुआत विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में 19 सितम्बर को बदरीनाथ के माणा गांव से शुरू हुई थी. जिसका आज हरिद्वार में समापन हो गया.

शौर्य जागरण यात्रा समापन कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा शौर्य जागरण यात्रा नाम से ही, उसका उद्देश्य स्पष्ट हो जाता है. उन्होंने कहा आज जो भी फैसले होते हैं, वे न्याय व सन्तुष्टिकरण के आधार पर होते हैं. हमें तुष्टिकरण करने वालों से सतर्क रहना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा अयोध्या में भगवान राम का भव्य मन्दिर जल्द ही बनकर तैयार हो जायेगा. काशी कॉरीडोर अपना भव्य स्वरूप प्राप्त कर चुका है. राज्य सरकार उत्तराखंड को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मागदर्शन में उत्कृष्ट उत्तराखंड बनाने के लिए वचनबद्ध है. आज केदारनाथ का पुनर्निर्माण तथा बदरीनाथ के मास्टर प्लान का कार्य चल रहा है. रोपवे परियोजनाओं-केदारनाथ रोपवे, हेमकुण्ड रोपवे पर तेजी से कार्य चल रहा है.

पढे़ं- VHP Shaurya Jagran Yatra: उत्तराखंड में विहिप की शौर्य जागरण यात्रा, ये हैं मुद्दे

मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में सुरक्षा का माहौल है. आज भारत विश्व की पांचवी आर्थिक शक्ति बन गया है. भारत आर्थिक रूप से महाशक्ति बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा उत्तराखण्ड देवभूमि है. उन्होंने कहा राज्य सरकार इसके मूल स्वरूप को बनाये रखने के लिये कृत संकल्पित है. समान नागरिक संहिता का उल्लेख करते हुये उन्होंने कहा जल्द ही इस कार्य के लिये गठित कमेटी सारा संकलन करके ड्राफ्ट देने वाली है, जिसे जल्दी ही लागू किया जायेगा.

शौर्य जागरण यात्रा समापन कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी

हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शौर्य जागरण यात्रा के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. शौर्य जागरण यात्रा का समापन कार्यक्रम सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज मायापुर में आयोजित किया गया. शौर्य जागरण यात्रा की शुरुआत विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में 19 सितम्बर को बदरीनाथ के माणा गांव से शुरू हुई थी. जिसका आज हरिद्वार में समापन हो गया.

शौर्य जागरण यात्रा समापन कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा शौर्य जागरण यात्रा नाम से ही, उसका उद्देश्य स्पष्ट हो जाता है. उन्होंने कहा आज जो भी फैसले होते हैं, वे न्याय व सन्तुष्टिकरण के आधार पर होते हैं. हमें तुष्टिकरण करने वालों से सतर्क रहना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा अयोध्या में भगवान राम का भव्य मन्दिर जल्द ही बनकर तैयार हो जायेगा. काशी कॉरीडोर अपना भव्य स्वरूप प्राप्त कर चुका है. राज्य सरकार उत्तराखंड को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मागदर्शन में उत्कृष्ट उत्तराखंड बनाने के लिए वचनबद्ध है. आज केदारनाथ का पुनर्निर्माण तथा बदरीनाथ के मास्टर प्लान का कार्य चल रहा है. रोपवे परियोजनाओं-केदारनाथ रोपवे, हेमकुण्ड रोपवे पर तेजी से कार्य चल रहा है.

पढे़ं- VHP Shaurya Jagran Yatra: उत्तराखंड में विहिप की शौर्य जागरण यात्रा, ये हैं मुद्दे

मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में सुरक्षा का माहौल है. आज भारत विश्व की पांचवी आर्थिक शक्ति बन गया है. भारत आर्थिक रूप से महाशक्ति बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा उत्तराखण्ड देवभूमि है. उन्होंने कहा राज्य सरकार इसके मूल स्वरूप को बनाये रखने के लिये कृत संकल्पित है. समान नागरिक संहिता का उल्लेख करते हुये उन्होंने कहा जल्द ही इस कार्य के लिये गठित कमेटी सारा संकलन करके ड्राफ्ट देने वाली है, जिसे जल्दी ही लागू किया जायेगा.

Last Updated : Oct 6, 2023, 9:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.