ETV Bharat / state

पीएम मोदी के जन्मदिन पर सीएम धामी ने 'स्वच्छता लीग मैराथन' को दिखाई हरी झंडी, गिनाई उपलब्धियां - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

CM Pushkar Singh Dhami प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सीएम धामी ने देहरादून में आयोजित 'स्वच्छता लीग मैराथन' का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम धामने ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यों से देश को अनेकों उपलब्धियां दी हैं. जी-20 समिट में पूरी दुनिया ने भारत की संस्कृति और सामर्थ्य को देखा. वहीं, प्रदेशभर में पीएम मोदी के जन्मदिन पर केक काटकर जश्न मनाया गया.

Pm modi Birthday
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 17, 2023, 10:27 AM IST

Updated : Sep 17, 2023, 4:38 PM IST

सीएम धामी ने 'स्वच्छता लीग मैराथन' को दिखाई हरी झंडी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर परेड ग्राउंड में नगर निगम देहरादून द्वारा आयोजित 'स्वच्छता लीग मैराथन' का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री धामी ने बाबा केदार, भगवान बदरी विशाल और मां गंगा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की है.

CM Pushkar Singh Dhami
लोगों का अभिवादन स्वीकारते सीएम धामी

इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अब तक के 9 साल के कार्यकाल में देश ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं. आज दुनिया में भारत का मान, सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है. वैश्विक स्तर पर भारत की साख बढ़ी है. 21 जून विश्व के अनेक देशों में योग दिवस मनाया जाता है. इसे वैश्विक स्तर पर ले जाने का काम प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया गया. भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी-20 की देशभर में 200 से भी अधिक बैठकें देश के अनेक स्थानों पर हुई. जी-20 की तीन बैठकें आयोजित करने का अवसर उत्तराखंड को भी मिला.

CM Pushkar Singh Dhami
मैराथन में दौड़ते सीएम धामी और तमाम अधिकारी गण

इस समिट में पूरी दुनिया ने भारत की संस्कृति और सामर्थ्य को देखा. वर्ष 2023 को वैश्विक स्तर पर मिलेट वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने भारत के अन्न को वैश्विक स्तर पर अलग पहचान दिलाने का कार्य किया है. आज भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन चुका है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवभूमि उत्तराखंड से विशेष लगाव है.
पढ़ें-सीएम धामी ने अपने जन्मदिवस पर काली मंदिर में काटा केक, मंत्री गणेश जोशी ने लंबी उम्र की मांगी दुआ

उन्होंने बाबा केदारनाथ की भूमि से कहा था कि इक्कीसवीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा. इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही है. प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में केन्द्र सरकार से राज्य को हर क्षेत्र में पूरा सहयोग मिल रहा है.

Pm modi Birthday
स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने दिव्यांग बच्चों को बांटी सामग्री

कोटद्वार में स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने दिव्यांग बच्चों को बांटे चेकः पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी कण्व नगरी झड़ी चौड स्थित भारती देवी एजुकेशन फाउंडेशन पहुंची. जहां उन्होंने दिव्यांग बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया. साथ ही आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए. उन्होंने स्कूल से संबंधित सामग्री भी बच्चों को दी.

Pm modi Birthday
बीजेपी से जुड़ी महिलाओं ने मरीजों को बांटे फल

खटीमा में बीजेपी से जुड़ी महिलाओं ने मरीजों को बांटे फलः खटीमा में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नगर में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया. कहीं केक काटकर प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाया गया तो कहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को फलों का वितरण किया.

सीएम धामी ने 'स्वच्छता लीग मैराथन' को दिखाई हरी झंडी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर परेड ग्राउंड में नगर निगम देहरादून द्वारा आयोजित 'स्वच्छता लीग मैराथन' का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री धामी ने बाबा केदार, भगवान बदरी विशाल और मां गंगा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की है.

CM Pushkar Singh Dhami
लोगों का अभिवादन स्वीकारते सीएम धामी

इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अब तक के 9 साल के कार्यकाल में देश ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं. आज दुनिया में भारत का मान, सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है. वैश्विक स्तर पर भारत की साख बढ़ी है. 21 जून विश्व के अनेक देशों में योग दिवस मनाया जाता है. इसे वैश्विक स्तर पर ले जाने का काम प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया गया. भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी-20 की देशभर में 200 से भी अधिक बैठकें देश के अनेक स्थानों पर हुई. जी-20 की तीन बैठकें आयोजित करने का अवसर उत्तराखंड को भी मिला.

CM Pushkar Singh Dhami
मैराथन में दौड़ते सीएम धामी और तमाम अधिकारी गण

इस समिट में पूरी दुनिया ने भारत की संस्कृति और सामर्थ्य को देखा. वर्ष 2023 को वैश्विक स्तर पर मिलेट वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने भारत के अन्न को वैश्विक स्तर पर अलग पहचान दिलाने का कार्य किया है. आज भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन चुका है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवभूमि उत्तराखंड से विशेष लगाव है.
पढ़ें-सीएम धामी ने अपने जन्मदिवस पर काली मंदिर में काटा केक, मंत्री गणेश जोशी ने लंबी उम्र की मांगी दुआ

उन्होंने बाबा केदारनाथ की भूमि से कहा था कि इक्कीसवीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा. इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही है. प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में केन्द्र सरकार से राज्य को हर क्षेत्र में पूरा सहयोग मिल रहा है.

Pm modi Birthday
स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने दिव्यांग बच्चों को बांटी सामग्री

कोटद्वार में स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने दिव्यांग बच्चों को बांटे चेकः पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी कण्व नगरी झड़ी चौड स्थित भारती देवी एजुकेशन फाउंडेशन पहुंची. जहां उन्होंने दिव्यांग बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया. साथ ही आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए. उन्होंने स्कूल से संबंधित सामग्री भी बच्चों को दी.

Pm modi Birthday
बीजेपी से जुड़ी महिलाओं ने मरीजों को बांटे फल

खटीमा में बीजेपी से जुड़ी महिलाओं ने मरीजों को बांटे फलः खटीमा में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नगर में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया. कहीं केक काटकर प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाया गया तो कहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को फलों का वितरण किया.

Last Updated : Sep 17, 2023, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.