ETV Bharat / state

मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं देगी सिक्स सिग्मा, बदरीनाथ, रुद्रनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए टीमें रवाना - Six Sigma at High Altitude

हाई एल्टीट्यूड पर सिक्स सिग्मा की टीम संजीवनी का काम करती है. जिसे देखते हुए आज सीएम धामी ने सिक्स सिग्मा की टीम को बदरीनाथ, केदारनाथ के लिए रवाना किया. इस बार यात्रा में मेडिकल सेवा देने के लिए सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की ओर से 45 से अधिक मेडिकल स्टाफ को लगाया जाएगा.

Etv Bharat
चारधाम यात्रा में हेल्थकेयर सेवाएं देगी सिक्स सिग्मा
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 3:41 PM IST

देहरादून: 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने हैं. कपाट खुलने से पहले सरकार इन धामों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का प्रबंध कर रही है. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से सिक्स सिग्मा मेडिकल टीम को बदरीनाथ, रुद्रनाथ एवं हेमकुंड साहिब यात्रा में निशुल्क मेडिकल सेवाएं देने के लिए रवाना किया.

  • आज कैम्प कार्यालय, देहरादून से सिक्स सिग्मा मेडिकल टीम को श्री बद्रीनाथ, श्री रुद्रनाथ व श्री हेमकुण्ड साहिब यात्रा के दौरान नि:शुल्क मेडिकल सेवा प्रदान करने हेतु रवाना किया। सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य अत्यंत सराहनीय… pic.twitter.com/PIino5Frhm

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस की टीम बधाई के पात्र है. राज्य सरकार की ओर से धाम में दी जाने वाली सेवाओं के लिए चिकित्सा टीम को सभी सुविधाएं दी जाएंगी. जिससे यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा.

पढ़ें- हाई एल्टीट्यूड पर 'संजीवनी' है सिक्स सिग्मा

मुख्यमंत्री ने सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस टीम के हाई एल्टीट्यूड में किए जा रहे कार्यों की सराहना की. सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस के मेडिकल निदेशक डाॅ. प्रदीप भारद्वाज ने कहा इस बार मेडिकल टीम यात्रा के दौरान ज्यादातर पोर्टेबल मेडिकल इक्यूपमेंट का इस्तेमाल करेगी, जिससे यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा दी जा सके.

परवेज अहमद ने बताया की इस बार यात्रा में मेडिकल सेवा देने के लिए सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की ओर से 45 से अधिक मेडिकल स्टाफ को लगाया जाएगा, जिसमें क्रिटिकल केयर, कार्डियो, मेडिसिन, महिला रोग, रेसप्रेटरी, माउंटेन मेडिसिन के विशेषज्ञ भी अपनी सेवाएं देंगे. इस अवसर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी, चंदन राम दास, प्रमोद नैनवाल और सिक्स सिग्मा मेडिकल टीम के सदस्य उपस्थित रहे.

देहरादून: 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने हैं. कपाट खुलने से पहले सरकार इन धामों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का प्रबंध कर रही है. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से सिक्स सिग्मा मेडिकल टीम को बदरीनाथ, रुद्रनाथ एवं हेमकुंड साहिब यात्रा में निशुल्क मेडिकल सेवाएं देने के लिए रवाना किया.

  • आज कैम्प कार्यालय, देहरादून से सिक्स सिग्मा मेडिकल टीम को श्री बद्रीनाथ, श्री रुद्रनाथ व श्री हेमकुण्ड साहिब यात्रा के दौरान नि:शुल्क मेडिकल सेवा प्रदान करने हेतु रवाना किया। सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य अत्यंत सराहनीय… pic.twitter.com/PIino5Frhm

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस की टीम बधाई के पात्र है. राज्य सरकार की ओर से धाम में दी जाने वाली सेवाओं के लिए चिकित्सा टीम को सभी सुविधाएं दी जाएंगी. जिससे यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा.

पढ़ें- हाई एल्टीट्यूड पर 'संजीवनी' है सिक्स सिग्मा

मुख्यमंत्री ने सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस टीम के हाई एल्टीट्यूड में किए जा रहे कार्यों की सराहना की. सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस के मेडिकल निदेशक डाॅ. प्रदीप भारद्वाज ने कहा इस बार मेडिकल टीम यात्रा के दौरान ज्यादातर पोर्टेबल मेडिकल इक्यूपमेंट का इस्तेमाल करेगी, जिससे यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा दी जा सके.

परवेज अहमद ने बताया की इस बार यात्रा में मेडिकल सेवा देने के लिए सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की ओर से 45 से अधिक मेडिकल स्टाफ को लगाया जाएगा, जिसमें क्रिटिकल केयर, कार्डियो, मेडिसिन, महिला रोग, रेसप्रेटरी, माउंटेन मेडिसिन के विशेषज्ञ भी अपनी सेवाएं देंगे. इस अवसर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी, चंदन राम दास, प्रमोद नैनवाल और सिक्स सिग्मा मेडिकल टीम के सदस्य उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.