ETV Bharat / state

श्री गुरु राम राय विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए सीएम धामी, 5386 छात्रों को बांटी डिग्रियां, 4 छात्रों को कुलाधिपति ट्रॉफी - SGRR convocation 2023

देहरादून के श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह मनाया जा रहा है. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री धामी और विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत उपस्थित रहे, जिसमें पांच हजार से अधिक छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गईं.

cm dhami attended convocation ceremony
श्री गुरु राम राय विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए सीएम धामी
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 2:23 PM IST

Updated : Apr 11, 2023, 10:30 PM IST

श्री गुरु राम राय विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए सीएम धामी

देहरादून: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह भव्य तरीके से मनाया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपस्थित रहे. सीएम धानी ने विश्वविद्यालय के छात्रों को पीएचडी, स्नातकोत्तर और स्नातक स्तर की शिक्षा पूरी होने पर डिग्री प्रदान की, साथ ही मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. इस दीक्षांत समारोह में कुल 5386 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की गईं. इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

पांच हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रदान की गई डिग्रियां: दीक्षांत समारोह में 5386 छात्र-छात्राओं को प्रदान की गई डिग्री: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में कुल 5386 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई. इन विद्यार्थियों में से 218 को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. स्वर्ण पदक हासिल करने वालों में पोस्ट ग्रेजुएशन के 156 और स्नातक के 62 छात्र शामिल हैं. इसके साथ ही 34 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है.

convocation ceremony guru ram rai
दीक्षांत समारोह में 5386 छात्रों को बांटी गई डिग्रियां.
यह भी पढें: IIT Roorkee में 22वें वार्षिक दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, बांटी गईं 2022 डिग्री, 379 डॉक्टरेट उपाधियां शामिल

कुलाधिपति ट्रॉफी से सम्मानित हुए 4 विद्यार्थी: दीक्षांत समारोह में 4 छात्र-छात्राओं को कुलाधिपति ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. इनमें स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस के अंतर्गत मास्टर ऑफ साइंस (बायोटेक्नोलॉजी) के हीरा सिंह गरिया, स्कूल ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशन एंड इन्फारमेशन टेक्नोलॉजी के अंतर्गत मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशन से निधि यादव, बैचलर्स ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशन से दृष्टांत शर्मा और बैचलर्स ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशन से ही सत्यम सिंह शामिल हैं. दीक्षांत समारोह में श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज के छात्र मयंक गुप्ता को आरके बंसल मेमोरियल अवॉर्ड (फॉरेंसिक मेडिसिन, वर्ष 2022) से सम्मानित किया गया है.

convocation ceremony guru ram rai
श्री गुरु राम राय विवि का दीक्षांत समारोह.

देश सेवा ही मुख्य लक्ष्य: विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. यूएस रावत ने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना 2017 में श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के अंतर्गत की गई थी. उन्होंने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय सहभागिता एवं सहयोग विस्तार पर ध्यान देते हुए कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करके रिसर्च के लिए बहुसंस्थागत केंद्र विकसित करने के लिए प्रयासरत है. विश्वविद्यालय को 38 एमओयू और मल्टीपल रिसर्च लिंकेज के साथ राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिल रही है. उन्होंने बताया कि इस दिशा में विश्वविद्यालय ने 25 से अधिक पेटेंट प्रकाशित किए हैं जिनमें से 8 को सम्मानित किया जा चुका है. साथ ही विश्वविद्यालय ने बीते 6 वर्षों में 1400 से अधिक रिसर्च पेपर प्रकाशित किए हैं. उन्होंने कहा कि आज यहां से 5 हजार से ज्यादा छात्र देश के अलग-अलग क्षेत्रों में सेवाओं के लिए जाएंगे या फिर अपने विषय में और शोध करेंगे, जो देश सेवा के प्रति विश्विद्यालय की बड़ी उपलब्धि है.

राष्ट्र के नवनिर्माण में सहयोग करें छात्र: वहीं, अपने संबोधन के दौरा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दीं और कहा कि वो आदर्श गुणों को अवश्य अपनाएं, जिससे समाज और राष्ट्र का नव-निर्माण हो सके. मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वो आत्मनिर्भर भारत बनने में अपना योगदान दें. इसके लिए छात्रों को हर बाधा को स्वीकार करना होगा.
पढ़ें- गुरुकुल कांगड़ी विवि दीक्षांत समारोह में बोले अमित शाह, अगली रामनवमी तक अयोध्या मंदिर में विराजमान होंगे भगवान राम

स्टार्टअप इंडिया से जुडे़ं: समारोह के अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का कहना था कि इनोवेशन, रिसर्च और विकास के माध्यम से ही हम समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं. उनका कहना था कि आज का शैक्षिक पाठ्यक्रम उद्योग केंद्रित होने चाहिए. उन्होंने छात्रों से केंद्र सरकार के स्टार्टअप इंडिया अभियान से जुड़ने का आह्वान किया.

हर कार्य में बरतें ईमानदारी: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व चेयरमैन एवं वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शिक्षा सलाहकार मुख्य वक्ता प्रो. डीपी सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वो अपने जीवन के एक नए चरण में प्रवेश कर रहे हैं, जिसमें कई चुनौतियां है, यदि सभी सच्ची निष्ठा, ईमानदारी एवं कौशलता से कार्य करेंगे तो जरूर सफल होंगे. उनका कहना था कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षा की सभी विशेषताओं को अपनाया गया है. यह नीति सशक्त भारत के सुदृढ़ भविष्य की कुंजी है.

एलुमनी मीट का आयोजन: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय एलुमनी एसोसिएशन द्वारा एलुमनी मीट का आयोजन भी किया गया. एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विपुल जैन ने बताया कि विवि के पूर्व छात्रों के लिए एलुमनी एसोसिएशन द्वारा एलुमनी मीट का भी आयोजन किया गया है. इसमें विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों जोकि अब विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय है, सबने गर्मजोशी के साथ प्रतिभाग किया तथा अपने-अपने अनुभव साझा किए.

श्री गुरु राम राय विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए सीएम धामी

देहरादून: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह भव्य तरीके से मनाया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपस्थित रहे. सीएम धानी ने विश्वविद्यालय के छात्रों को पीएचडी, स्नातकोत्तर और स्नातक स्तर की शिक्षा पूरी होने पर डिग्री प्रदान की, साथ ही मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. इस दीक्षांत समारोह में कुल 5386 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की गईं. इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

पांच हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रदान की गई डिग्रियां: दीक्षांत समारोह में 5386 छात्र-छात्राओं को प्रदान की गई डिग्री: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में कुल 5386 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई. इन विद्यार्थियों में से 218 को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. स्वर्ण पदक हासिल करने वालों में पोस्ट ग्रेजुएशन के 156 और स्नातक के 62 छात्र शामिल हैं. इसके साथ ही 34 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है.

convocation ceremony guru ram rai
दीक्षांत समारोह में 5386 छात्रों को बांटी गई डिग्रियां.
यह भी पढें: IIT Roorkee में 22वें वार्षिक दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, बांटी गईं 2022 डिग्री, 379 डॉक्टरेट उपाधियां शामिल

कुलाधिपति ट्रॉफी से सम्मानित हुए 4 विद्यार्थी: दीक्षांत समारोह में 4 छात्र-छात्राओं को कुलाधिपति ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. इनमें स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस के अंतर्गत मास्टर ऑफ साइंस (बायोटेक्नोलॉजी) के हीरा सिंह गरिया, स्कूल ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशन एंड इन्फारमेशन टेक्नोलॉजी के अंतर्गत मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशन से निधि यादव, बैचलर्स ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशन से दृष्टांत शर्मा और बैचलर्स ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशन से ही सत्यम सिंह शामिल हैं. दीक्षांत समारोह में श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज के छात्र मयंक गुप्ता को आरके बंसल मेमोरियल अवॉर्ड (फॉरेंसिक मेडिसिन, वर्ष 2022) से सम्मानित किया गया है.

convocation ceremony guru ram rai
श्री गुरु राम राय विवि का दीक्षांत समारोह.

देश सेवा ही मुख्य लक्ष्य: विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. यूएस रावत ने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना 2017 में श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के अंतर्गत की गई थी. उन्होंने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय सहभागिता एवं सहयोग विस्तार पर ध्यान देते हुए कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करके रिसर्च के लिए बहुसंस्थागत केंद्र विकसित करने के लिए प्रयासरत है. विश्वविद्यालय को 38 एमओयू और मल्टीपल रिसर्च लिंकेज के साथ राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिल रही है. उन्होंने बताया कि इस दिशा में विश्वविद्यालय ने 25 से अधिक पेटेंट प्रकाशित किए हैं जिनमें से 8 को सम्मानित किया जा चुका है. साथ ही विश्वविद्यालय ने बीते 6 वर्षों में 1400 से अधिक रिसर्च पेपर प्रकाशित किए हैं. उन्होंने कहा कि आज यहां से 5 हजार से ज्यादा छात्र देश के अलग-अलग क्षेत्रों में सेवाओं के लिए जाएंगे या फिर अपने विषय में और शोध करेंगे, जो देश सेवा के प्रति विश्विद्यालय की बड़ी उपलब्धि है.

राष्ट्र के नवनिर्माण में सहयोग करें छात्र: वहीं, अपने संबोधन के दौरा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दीं और कहा कि वो आदर्श गुणों को अवश्य अपनाएं, जिससे समाज और राष्ट्र का नव-निर्माण हो सके. मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वो आत्मनिर्भर भारत बनने में अपना योगदान दें. इसके लिए छात्रों को हर बाधा को स्वीकार करना होगा.
पढ़ें- गुरुकुल कांगड़ी विवि दीक्षांत समारोह में बोले अमित शाह, अगली रामनवमी तक अयोध्या मंदिर में विराजमान होंगे भगवान राम

स्टार्टअप इंडिया से जुडे़ं: समारोह के अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का कहना था कि इनोवेशन, रिसर्च और विकास के माध्यम से ही हम समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं. उनका कहना था कि आज का शैक्षिक पाठ्यक्रम उद्योग केंद्रित होने चाहिए. उन्होंने छात्रों से केंद्र सरकार के स्टार्टअप इंडिया अभियान से जुड़ने का आह्वान किया.

हर कार्य में बरतें ईमानदारी: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व चेयरमैन एवं वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शिक्षा सलाहकार मुख्य वक्ता प्रो. डीपी सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वो अपने जीवन के एक नए चरण में प्रवेश कर रहे हैं, जिसमें कई चुनौतियां है, यदि सभी सच्ची निष्ठा, ईमानदारी एवं कौशलता से कार्य करेंगे तो जरूर सफल होंगे. उनका कहना था कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षा की सभी विशेषताओं को अपनाया गया है. यह नीति सशक्त भारत के सुदृढ़ भविष्य की कुंजी है.

एलुमनी मीट का आयोजन: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय एलुमनी एसोसिएशन द्वारा एलुमनी मीट का आयोजन भी किया गया. एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विपुल जैन ने बताया कि विवि के पूर्व छात्रों के लिए एलुमनी एसोसिएशन द्वारा एलुमनी मीट का भी आयोजन किया गया है. इसमें विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों जोकि अब विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय है, सबने गर्मजोशी के साथ प्रतिभाग किया तथा अपने-अपने अनुभव साझा किए.

Last Updated : Apr 11, 2023, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.