ETV Bharat / state

24 साल बाद न्यू चकराता की बंधी आस, मास्टर प्लान के लिए दो करोड़ स्वीकृत - Two crore approved for master plan of Chakrata township

सीएम धामी ने चकराता टाउनशिप का मास्टर प्लान तैयार करने के लिए टाउन प्लानिंग विभाग को दो करोड़ दिए जाने की स्वीकृति दी है.

cm-dhami-approved-two-crore-for-preparing-chakrata-township-master-plan
24 साल बाद नवीन चकराता की बंधी आस
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 7:45 PM IST

विकासनगर: आखिरकार करीब 24 साल बाद नवीन चकराता बनाए जाने की कवायद एक बार फिर शुरू होने लगी है. जिससे क्षेत्र के विकास की फिर से आस जगने लगी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चकराता टाउनशिप का मास्टर प्लान तैयार करने के लिए टाउन प्लानिंग विभाग को दो करोड़ दिए जाने की स्वीकृति दी है.

दरअसल, साल 1997 तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार के शासनकाल में जिला पंचायत अध्यक्ष रहे रामशरण नौटियाल ने क्षेत्र के विकास और यहां के लोगों को पर्यटन व्यवसाय से जोड़ने के उद्देश्य को लेकर छावनी क्षेत्र चकराता से करीब 5 किलोमीटर दूर पुरोडी में नवीन चकराता बनाए जाने की आधारशिला रखी थी. यहां छावनी क्षेत्र विदेशी पर्यटकों के लिए प्रतिबंध होने के चलते और तमाम अड़चनों के चलते हुए महत्वकांक्षी योजना परवान नहीं चढ़ पाई.

24 साल बाद नवीन चकराता की बंधी आस

पढ़ें-नैनीताल हाईकोर्ट में स्ट्रीट वेंडर मामले की सुनवाई, 6 फरवरी तक मांगा जवाब

उत्तराखंड बनने के 21 साल बाद कांग्रेस या भाजपा सरकार के शासनकाल में नवीन चकराता बनाए जाने की कोई कवायद सही ढंग से नहीं हो पाई. लंबे समय से क्षेत्र के विकास और क्षेत्र की जनता के लिए काम करने वाले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और मौजूदा भाजपा नेता रामशरण नौटियाल ने अपने प्रयास को जारी रखा. जिसके चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसका संज्ञान लिया है.

स्थानीय जनता की मांग और क्षेत्रीय आवश्यकताओं के मद्देनजर चकराता छावनी क्षेत्र की सीमा के बाहर चकराता मसूरी राजमार्ग पर स्थित पुरोडी माख्टी नागथात लखवाड से यमुना नदी तक नवीन चकराता टाउनशिप विकसित किए जाने तथा इसके समुचित विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जाने के लिए दो करोड़ की धनराशि टाउन प्लानिंग विभाग को स्वीकृत किए जाने की घोषणा की है.

पढ़ें- Haridwar Hate Speech : प्राथमिकी दर्ज हुई तो भड़के साधु-संत, क्रॉस FIR की तैयारी

रामशरण नौटियाल का कहना है कि धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चकराता पर्यटन की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है. जहां पर्यटन गतिविधियां और औद्योगिक इकाइयां विकसित होने से न केवल क्षेत्र का विकास होगा बल्कि लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ यहां से होने वाला पलायन भी रुकेगा.

विकासनगर: आखिरकार करीब 24 साल बाद नवीन चकराता बनाए जाने की कवायद एक बार फिर शुरू होने लगी है. जिससे क्षेत्र के विकास की फिर से आस जगने लगी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चकराता टाउनशिप का मास्टर प्लान तैयार करने के लिए टाउन प्लानिंग विभाग को दो करोड़ दिए जाने की स्वीकृति दी है.

दरअसल, साल 1997 तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार के शासनकाल में जिला पंचायत अध्यक्ष रहे रामशरण नौटियाल ने क्षेत्र के विकास और यहां के लोगों को पर्यटन व्यवसाय से जोड़ने के उद्देश्य को लेकर छावनी क्षेत्र चकराता से करीब 5 किलोमीटर दूर पुरोडी में नवीन चकराता बनाए जाने की आधारशिला रखी थी. यहां छावनी क्षेत्र विदेशी पर्यटकों के लिए प्रतिबंध होने के चलते और तमाम अड़चनों के चलते हुए महत्वकांक्षी योजना परवान नहीं चढ़ पाई.

24 साल बाद नवीन चकराता की बंधी आस

पढ़ें-नैनीताल हाईकोर्ट में स्ट्रीट वेंडर मामले की सुनवाई, 6 फरवरी तक मांगा जवाब

उत्तराखंड बनने के 21 साल बाद कांग्रेस या भाजपा सरकार के शासनकाल में नवीन चकराता बनाए जाने की कोई कवायद सही ढंग से नहीं हो पाई. लंबे समय से क्षेत्र के विकास और क्षेत्र की जनता के लिए काम करने वाले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और मौजूदा भाजपा नेता रामशरण नौटियाल ने अपने प्रयास को जारी रखा. जिसके चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसका संज्ञान लिया है.

स्थानीय जनता की मांग और क्षेत्रीय आवश्यकताओं के मद्देनजर चकराता छावनी क्षेत्र की सीमा के बाहर चकराता मसूरी राजमार्ग पर स्थित पुरोडी माख्टी नागथात लखवाड से यमुना नदी तक नवीन चकराता टाउनशिप विकसित किए जाने तथा इसके समुचित विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जाने के लिए दो करोड़ की धनराशि टाउन प्लानिंग विभाग को स्वीकृत किए जाने की घोषणा की है.

पढ़ें- Haridwar Hate Speech : प्राथमिकी दर्ज हुई तो भड़के साधु-संत, क्रॉस FIR की तैयारी

रामशरण नौटियाल का कहना है कि धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चकराता पर्यटन की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है. जहां पर्यटन गतिविधियां और औद्योगिक इकाइयां विकसित होने से न केवल क्षेत्र का विकास होगा बल्कि लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ यहां से होने वाला पलायन भी रुकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.