देहरादून: 2022 उत्तराखंड विधासभा चुनाव में इस बार सबसे बड़ा सियासी मुद्दा फ्री बिजली का होने वाला है. क्योंकि प्रदेश में हर दल फ्री बिजली के बहाने जनता से अपना कनेक्शन मजबूत करने में जुटा है. ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत की 100 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा के बाद से मानों प्रदेश की सियासत मुफ्त बिजली पर आकर अटक गई हो. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने रविवार को 300 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा कर अपना चुनावी दांव खेलेगी.
ऐसे में उत्तराखंड में अपना जड़ तलाश रही आम आदमी पार्टी भला कैसे पीछे रहने वाली है. लगे हाथ आप पार्टी ने भी जनता को हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली देने का पासा फेंक दिया है. इतना ही नहीं आप नेताओं की माने तो पार्टी ने इसके लिए बकायदा कार्य योजना भी तैयार कर ली है. गौरतलब है कि रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देहरादून पहुंच रहे हैं और 300 यूनिट बिजली हर महीने फ्री देने की प्रदेशवासियों को गारंटी कार्ड देने की घोषणा करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में सियासी 'बिजली' से जलेगा जीत का बल्ब ! जानें, मुफ्त बिजली, सपना या स्टंट?
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रविवार को देहरादून पहुंच रहे हैं. जानकारी के अनुसार केजरीवाल सुबह 10:30 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां पार्टी कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद राजपुर रोड स्थित एक निजी होटल में अरविंद केजरीवाल पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. साथ ही प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा करेंगे.
वहीं, अरविंद केजरीवाल देहरादून के मधुबन होटल में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान केजरीवाल हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री देने की प्रदेशवासियों को गारंटी देंगे. इसके लिए पार्टी की तरफ से राजस्व को लेकर विशेष कार्ययोजना बनाने की भी बात कही जा रही है. बड़ी बात यह है कि अरविंद केजरीवाल की तरफ से कल फ्री बिजली की गारंटी देने के बाद उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के नेता घर-घर जाकर गारंटी कार्ड भी देने का काम करेंगे.
प्रदेश में इसी गारंटी कार्ड के जरिए आम आदमी पार्टी माहौल बदलने की कोशिश करने में जुटी है. 15 जुलाई से इस कार्यक्रम को शुरू किया जाएगा. सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में प्रत्येक घर में जाकर मुफ्त बिजली की गारंटी कार्ड देने का काम करेंगे.