ऋषिकेश: नगर निगम महापौर ने कहा कि अगले एक माह तक महाकुंभ के दौरान पड़ने वाले महास्नानों और शाही स्नानों को देखते हुए सफाई व्यवस्था को लेकर पूरी ताकत झोंकी जाएगी. महापौर ने इस बारे में निगम अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने निगम के दोनों सहायक नगर आयुक्त सहित पांचों सफाई निरीक्षकों की महत्वपूर्ण बैठक ली. जिसमें उन्हें महाकुंभ को लेकर अगले एक महीने तक पूरी ताकत के साथ सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए है.
पढ़ें- बैरागी अखाड़ों के संतों ने कुंभ आईजी के साथ की बैठक, सुरक्षा और मूलभूत सुविधाएं दिए जाने की मांग
महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले एक महीने तक देश और दुनिया की नजर ना सिर्फ कुंभ नगरी हरिद्वार सहित कुंभ क्षेत्र ऋषिकेश पर भी रहेगी. यहां आने वाले श्रद्धालुओं आस्था की डुबकी के बाद अपने गंतव्यों को रवाना होकर स्वच्छता को लेकर एक अच्छा संदेश लेकर जाएं. इसके लिए हर मुकम्मल इंतजाम किए जाएंगे. उन्होंने बताया केंद्र सरकार ने कुंभ के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन का यहां पूरी तरह से पालन कराया जायेगा.