ETV Bharat / state

योजनाओं को समय से पूरा करने के निर्देश, अब धीमी गति वाली योजनाओं की होगी मासिक समीक्षा - योजनाओं की समीक्षा

मुख्य सचिव एसएस संधू ने बुधवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को जरूर दिशा-निर्देश दिए. मुख्य सचिव एसएस संधू का विशेष फोकस उन योजना पर था, जो धीमी गति से चल रही हैं.

Chief Secretary SS Sandhu
Chief Secretary SS Sandhu
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 9:39 PM IST

देहरादून: मुख्य सचिव एसएस संधू ने बुधवार को सचिवालय स्थित सभागार में वाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा के दौरान विभागों को परियोजनाओं में तेजी लाते हुए समयबद्धता के साथ पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि चालू परियोजनाओं और अंडर पाइपलाइन परियोजनाओं के प्रत्येक स्तर के पूर्ण होने की तिथि निर्धारित करते हुए लगातार समीक्षा की जाए.

उन्होंने कहा कि धीमी गति से चल रही परियोजनाओं की वह खुद मासिक समीक्षा करेंगे. साथ ही उन्होंने विभागों द्वारा इन योजनाओं की मासिक प्रगति रिपोर्ट मुख्य सचिव कार्यालय को प्रेषित किए जाने के भी निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने कहा कि अंडर पाइपलाइन परियोजनाओं में यह ध्यान रखा जाए कि किसी अन्य विभाग द्वारा उस क्षेत्र के लिए उसी प्रकार का प्रोजेक्ट शुरू न किया जा रहा हो. इसके लिए सभी सम्बन्धित विभागों को आपसी सामंजस्य के साथ काम करना होगा. इसके लिए एक सिस्टम विकसित किया जाए ताकि कार्यों में डुप्लीकेसी न हो.
पढ़ें- मॉनसून के चलते दून में अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल, अलर्ट पर प्रशासन

बैठक के दौरान बताया गया कि वर्ल्ड बैंक, एडीबी, जाइका और आईफैड द्वारा वित्त पोषित शहरी विकास, ग्राम्य विकास, पेयजल, पर्यटन एवं सिंचाई विभाग के लगभग 18,844 करोड़ के प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. इसके उपरांत, मुख्य सचिव एसएस संधू ने केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा भी की.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग केंद्र पोषित योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें. इसके लिए योजनाओं की प्रगति के अनुसार समीक्षा करें. उन्होंने धीमी गति से चल रही योजनाओं की प्रत्येक माह में 2 बार अथवा कम से कम एक समीक्षा अवश्य करें. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेना सुनिश्चित करें. इसके लिए सभी योजनाओं की सूची तैयार की जाए.

देहरादून: मुख्य सचिव एसएस संधू ने बुधवार को सचिवालय स्थित सभागार में वाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा के दौरान विभागों को परियोजनाओं में तेजी लाते हुए समयबद्धता के साथ पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि चालू परियोजनाओं और अंडर पाइपलाइन परियोजनाओं के प्रत्येक स्तर के पूर्ण होने की तिथि निर्धारित करते हुए लगातार समीक्षा की जाए.

उन्होंने कहा कि धीमी गति से चल रही परियोजनाओं की वह खुद मासिक समीक्षा करेंगे. साथ ही उन्होंने विभागों द्वारा इन योजनाओं की मासिक प्रगति रिपोर्ट मुख्य सचिव कार्यालय को प्रेषित किए जाने के भी निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने कहा कि अंडर पाइपलाइन परियोजनाओं में यह ध्यान रखा जाए कि किसी अन्य विभाग द्वारा उस क्षेत्र के लिए उसी प्रकार का प्रोजेक्ट शुरू न किया जा रहा हो. इसके लिए सभी सम्बन्धित विभागों को आपसी सामंजस्य के साथ काम करना होगा. इसके लिए एक सिस्टम विकसित किया जाए ताकि कार्यों में डुप्लीकेसी न हो.
पढ़ें- मॉनसून के चलते दून में अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल, अलर्ट पर प्रशासन

बैठक के दौरान बताया गया कि वर्ल्ड बैंक, एडीबी, जाइका और आईफैड द्वारा वित्त पोषित शहरी विकास, ग्राम्य विकास, पेयजल, पर्यटन एवं सिंचाई विभाग के लगभग 18,844 करोड़ के प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. इसके उपरांत, मुख्य सचिव एसएस संधू ने केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा भी की.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग केंद्र पोषित योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें. इसके लिए योजनाओं की प्रगति के अनुसार समीक्षा करें. उन्होंने धीमी गति से चल रही योजनाओं की प्रत्येक माह में 2 बार अथवा कम से कम एक समीक्षा अवश्य करें. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेना सुनिश्चित करें. इसके लिए सभी योजनाओं की सूची तैयार की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.