ETV Bharat / state

CS Meeting: हेलीपोर्ट्स एवं हेलीपैड निर्माण को लेकर समीक्षा बैठक, मुख्य सचिव के दिए आवश्यक निर्देश

उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु ने हेलीपोर्ट्स एवं हेलीपैड्स की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को भूमि चिन्हीकरण, डीपीआर तैयार करने के साथ ही लंबित लैंड ट्रांसफर मामलों को निस्तारित करने के निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 10:23 PM IST

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु ने बुधवार को सचिवालय में हेलीपोर्ट्स एवं हेलीपैड की प्रगति की समीक्षा की. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को कहा कि सभी हेलीपोर्ट्स एवं हेलीपैड के लिए भूमि चिन्हिकरण एवं डीपीआर तैयार करने के काम शीघ्र पूर्ण कर लिए जाएं. हेलीपोर्ट्स एवं हेलीपैड आदि के लिए लैंड ट्रांसफर में अटके मामलों को प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर निस्तारित किया जाए.

मुख्य सचिव ने कहा प्रदेश के पर्यटक स्थलों को भी ध्यान में रखते हुए लगातार नए हेलीपोर्ट्स एवं हेलीपैड बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा काणाताल धनौल्टी और मुक्तेश्वर में हेलीपैड की आवश्यकता है. उन्होंने कहा प्रदेश के दूरदराज के अनछुए क्षेत्रों में भी पर्यटन स्थलों की तलाश लगातार जारी रखते हुए उन्हें विकसित कर पर्यटकों की पहुंच आसान बनाने के लिए हेलीपोर्ट्स एवं हेलीपैड तैयार किए जाएं. साथ ही इनके निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए.
ये भी पढ़ें: Handsome CM: पुष्कर सिंह धामी को काला टीका लगाने की मिली सलाह, चुने गए हैं देश के सबसे हैंडसम मुख्यमंत्री

बैठक में बताया गया कि प्रदेशभर में विभिन्न हेलीपोर्ट्स एवं हेलीपैड पर कार्य विभिन्न स्तरों पर गतिमान है. जिलाधिकारियों ने कुछ नए हेलीपैड के प्रस्ताव भी भेजे हैं, जिनके सर्वे और फिजिबिलिटी सर्वे आदि के कार्य पूर्ण हो चुके हैं और डीपीआर तैयार की जा रही है.

गौरतलब है कि उत्तराखंड को पर्यटन प्रदेश भी कहा जाता है. हर साल देश-विदेश से लाखों सैलानी देवभूमि की हसीन वादियों का दीदार करने आते हैं. ऐसे में पर्यटकों की सुविधाओं को देखते हुए प्रदेश में कई हेलीपोर्ट्स एवं हेलीपैड के निर्माण की योजना है. जिसको लेकर सीएस ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की.

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु ने बुधवार को सचिवालय में हेलीपोर्ट्स एवं हेलीपैड की प्रगति की समीक्षा की. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को कहा कि सभी हेलीपोर्ट्स एवं हेलीपैड के लिए भूमि चिन्हिकरण एवं डीपीआर तैयार करने के काम शीघ्र पूर्ण कर लिए जाएं. हेलीपोर्ट्स एवं हेलीपैड आदि के लिए लैंड ट्रांसफर में अटके मामलों को प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर निस्तारित किया जाए.

मुख्य सचिव ने कहा प्रदेश के पर्यटक स्थलों को भी ध्यान में रखते हुए लगातार नए हेलीपोर्ट्स एवं हेलीपैड बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा काणाताल धनौल्टी और मुक्तेश्वर में हेलीपैड की आवश्यकता है. उन्होंने कहा प्रदेश के दूरदराज के अनछुए क्षेत्रों में भी पर्यटन स्थलों की तलाश लगातार जारी रखते हुए उन्हें विकसित कर पर्यटकों की पहुंच आसान बनाने के लिए हेलीपोर्ट्स एवं हेलीपैड तैयार किए जाएं. साथ ही इनके निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए.
ये भी पढ़ें: Handsome CM: पुष्कर सिंह धामी को काला टीका लगाने की मिली सलाह, चुने गए हैं देश के सबसे हैंडसम मुख्यमंत्री

बैठक में बताया गया कि प्रदेशभर में विभिन्न हेलीपोर्ट्स एवं हेलीपैड पर कार्य विभिन्न स्तरों पर गतिमान है. जिलाधिकारियों ने कुछ नए हेलीपैड के प्रस्ताव भी भेजे हैं, जिनके सर्वे और फिजिबिलिटी सर्वे आदि के कार्य पूर्ण हो चुके हैं और डीपीआर तैयार की जा रही है.

गौरतलब है कि उत्तराखंड को पर्यटन प्रदेश भी कहा जाता है. हर साल देश-विदेश से लाखों सैलानी देवभूमि की हसीन वादियों का दीदार करने आते हैं. ऐसे में पर्यटकों की सुविधाओं को देखते हुए प्रदेश में कई हेलीपोर्ट्स एवं हेलीपैड के निर्माण की योजना है. जिसको लेकर सीएस ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.