ETV Bharat / state

महाकुंभ को लेकर CS की बैठक, 20 जनवरी तक सभी वित्तीय स्वीकृति पूरा करने के निर्देश

मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें कुंभ मेले से सम्बन्धित विभिन्न विभागों के प्रस्तावों को पास किया गया.

chief secretary
chief secretary
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 7:12 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 7:45 PM IST

देहरादूनः मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कुंभ 2021 के आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के प्रस्तावों को पास किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवश्यक कार्यों को छोड़ा न जाए. उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि कुंभ कार्यों से सम्बन्धित वित्तीय स्वीकृति के आदेश 20 जनवरी तक निश्चित रूप से जारी हो जाने चाहिए. उन्होंने धीमी गति से चल रहे कार्यों में तेजी लाते हुए जनवरी माह तक पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए.

मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि नगर निगम हरिद्वार में अपर मुख्य नगर आयुक्त सहित लेखपाल एवं कानूनगो आदि की तैनाती शीघ्र सुनिश्चित की जाए. उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में पार्किंग निविदा समिति, भू-आवंटन समिति, आईसीटी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट हेतु समिति सहित विभिन्न नगर निकायों के लिए स्वच्छता निविदा समितियों का गठन किया गया. बैठक के दौरान मिल्क एंड डेयरी प्रोडक्ट, फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट, होमगार्ड, सूचना आदि विभागों के लिए आवश्यक बजट को भी जारी किया गया. शहरी विकास सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि अब तक कुंभ मेले से सम्बन्धित 749 करोड़ लागत के कुल 166 कार्यों को स्वीकृति दी जा चुकी है.

पढ़ेंः HC ने IPS बरिंदर सिंह की याचिका की निस्तारित, गृह सचिव को दिया ये आदेश

बैठक के दौरान मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि कुंभ मेला 2021 में कुम्भ मेला की कहानियों का चित्रण, लाइट एंड साउंड शो, चंडीघाट में आयोजित होने वाले शो और चिर-परिचित आवाज में वॉयस ओवर और बैकग्राउण्ड म्यूजिक आकर्षण का केन्द्र होंगे. बैठक में सूचना महानिदेशक डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कुंभ मेला-2021 के लिए मीडिया सेंटर की स्थापना, संचालन, मेंटेनेंस और प्रचार प्रसार से सम्बन्धित कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण दिया गया.

देहरादूनः मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कुंभ 2021 के आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के प्रस्तावों को पास किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवश्यक कार्यों को छोड़ा न जाए. उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि कुंभ कार्यों से सम्बन्धित वित्तीय स्वीकृति के आदेश 20 जनवरी तक निश्चित रूप से जारी हो जाने चाहिए. उन्होंने धीमी गति से चल रहे कार्यों में तेजी लाते हुए जनवरी माह तक पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए.

मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि नगर निगम हरिद्वार में अपर मुख्य नगर आयुक्त सहित लेखपाल एवं कानूनगो आदि की तैनाती शीघ्र सुनिश्चित की जाए. उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में पार्किंग निविदा समिति, भू-आवंटन समिति, आईसीटी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट हेतु समिति सहित विभिन्न नगर निकायों के लिए स्वच्छता निविदा समितियों का गठन किया गया. बैठक के दौरान मिल्क एंड डेयरी प्रोडक्ट, फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट, होमगार्ड, सूचना आदि विभागों के लिए आवश्यक बजट को भी जारी किया गया. शहरी विकास सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि अब तक कुंभ मेले से सम्बन्धित 749 करोड़ लागत के कुल 166 कार्यों को स्वीकृति दी जा चुकी है.

पढ़ेंः HC ने IPS बरिंदर सिंह की याचिका की निस्तारित, गृह सचिव को दिया ये आदेश

बैठक के दौरान मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि कुंभ मेला 2021 में कुम्भ मेला की कहानियों का चित्रण, लाइट एंड साउंड शो, चंडीघाट में आयोजित होने वाले शो और चिर-परिचित आवाज में वॉयस ओवर और बैकग्राउण्ड म्यूजिक आकर्षण का केन्द्र होंगे. बैठक में सूचना महानिदेशक डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कुंभ मेला-2021 के लिए मीडिया सेंटर की स्थापना, संचालन, मेंटेनेंस और प्रचार प्रसार से सम्बन्धित कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण दिया गया.

Last Updated : Jan 12, 2021, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.