देहरादून: 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड सचिवालय में में सशक्त लोकतंत्र हेतु निर्वाचन साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस दौरान मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर अधिकारियों को शपथ भी दिलायी. साथ ही मुख्य सचिव ने साल 2021 के कैलेंडर का विमोचन भी किया.
इस दौरान मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि प्रजातंत्र में मतदान का सबसे अधिक महत्व है. क्योंकि प्रजातंत्र को चलाने के लिए मतदान बहुत जरूरी है. ऐसे में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, जिससे सही व्यक्ति चुना जा सके. अगर लोग मतदान नहीं करेंगे तो जिसे वह नहीं चुनना चाहते हैं ऐसे लोग चुनकर आ जाते हैं.
पढ़ें- महाकुंभ में SOP का पालन कराना चुनौती, CM अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से करेंगे बात
साथ ही उन्होंने कहा कि अमूमन तौर पर ही देखा जाता है कि सभी चुनाव में करीब 60 फीसदी मतदाता ही मतदान करते हैं, जो उम्मीदवार 30 से 36 फीसदी वोट पाता है वह जीत जाता है. ऐसे में जीता हुआ उम्मीदवार पूरी जनसंख्या के मात्र 36 फीसदी लोगों का ही प्रतिनिधित्व करता है. इसके चलते बाकी 64 फीसदी आबादी की आवाज दबी रह जाती है. ऐसे में प्रजातंत्र की सफलता के लिए हर एक मतदाता को मतदान करना चाहिए.