देहरादून: मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में सचिवालय में कुंभ मेला-2021 को लेकर राज्य स्तरीय उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक सम्पन्न की गई. इस दौरान विभिन्न प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया. साथ ही लगभग 300 करोड़ के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.
बैठक में मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कुंभ-2021 के आयोजन को लेकर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो कार्य आवश्यक हैं उन्हें समय रहते पूरा करा लिया जाए. साथ ही मुख्य सचिव ने पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि पुलिस सर्विलांस सिस्टम को भी फरवरी के अंत तक आपरेशनल कर दिया जाए. वहीं, उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के कार्याें के लिए सेंट्रलाइज्ड टेंडर निकाला जाए. साथ ही महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों को टेंडर समिति में रखा जाए.
ये भी पढ़ें: देहरादून ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ने सेना के लिए तैयार किए खास यंत्र, मारक क्षमता बढ़ेगी
आगामी महाकुंभ-2021 के लिए स्वीकृत किए गए कार्यों में 150 बेड का हाॅस्पिटल, 1,000 बेड का कोविड केयर सेंटर, मेडिकल इक्यूपमेंट्स, हिल बायपास में लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस की मरम्मत, वाटर बैरिकेडिंग और टेंट शामिल हैं. इस बैठक में ये निर्णय लिया गया कि कुंभ क्षेत्र में 6 किमी मध्य मार्ग, जिसकी मरम्मत का कार्य पूर्व में BHEL को आवंटित किया गया था, उसे लोनिवि के द्वारा करवाया जाएगा. साथ ही कुंभ मोबाइल एप और पुलिस सर्विलांस सिस्टम को भी स्वीकृति दी गई, जिसके लिए ITDA के सर्वर का उपयोग किया जाएगा.