देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार को पेयजल योजना और अस्पताल के निर्माण को लेकर बजट जारी किया. देहरादून जिले के त्यूणी क्षेत्र में अस्पताल निर्माण और डोईवाला विधानसभा में पेयजल योजना के लिए बजट स्वीकृत किया गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून जिले के दो महत्वपूर्ण विकास कार्यों के लिए बजट स्वीकृत किया है. सरकार में कुल करीब 12 करोड़ का बजट विभिन्न योजनाओं के लिए स्वीकृत किया गया है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा क्षेत्र डोईवाला के नगर निगम वार्ड संख्या- 68 एवं 99 के अंतर्गत विभिन्न मोहल्लों में पेयजल लाइन बिछाने हेतु अवशेष 03 करोड़ 65 लाख 49 हजार की धनराशि स्वीकृत की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा डांडा लखौंड एवं तरला नागल क्षेत्र की पेयजल योजनाओं के लिये भी एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है. स्वीकृत धनराशि से नगर निगम क्षेत्र में शामिल हुए इन क्षेत्रों की पेयजल समस्या का समाधान होगा.
यह भी पढ़ें-पिता की संपत्ति पर बेटियों का अधिकार, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने की सराहना
मुख्यमंत्री ने त्यूणी में 100 शैय्यायुक्त हॉस्पिटल के निर्माण के लिये 7 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है. त्यूनी में इस अस्पताल के निर्माण के बाद क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा की एप्रोच रोड तथा मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के अन्य निर्माण कार्यों के लिए 1.89 करोड़ धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई है.