ETV Bharat / state

देश के विकास और चुनाव में मीडिया की अहम भूमिकाः मुख्य निर्वाचन अधिकारी

author img

By

Published : Mar 15, 2019, 8:13 PM IST

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने मीडिया से चुनाव के दौरान पारदर्शी के साथ सकारत्मक भूमिका निभाने को कहा है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या

देहरादूनः आगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. जहां एक ओर राजनीतिक दल वोटर्स को लुभाने की जुगत में लगे हैं. वहीं, निर्वाचन आयोग ने चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अपनी कमर कस ली है. ईटीवी भारत से बात करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ निर्वाचन आयोग पैनी नजर बनाये हुई है.


ईटीवी भारत से बात करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां की जा रही है. चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने मीडिया से चुनाव के दौरान पारदर्शी के साथ सकारत्मक भूमिका निभाने को कहा है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या से ईटीवी भारत की खास बातचीत.


मतदाता जागरुकता कार्यक्रम (SVEEP)
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि स्कूलों और कॉलेजों में चुनाव पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इन पाठशालाओं के माध्यम से लोगों को मताधिकार और निर्वाचन के सभी पहलुओं पर जागरुक किया जा रहा है. साथ ही बताया कि महिलाओं को अलग से फोकस कर अन्य सुविधाएं देने की कोशिश की जा रही है.


आचार संहिता पर निर्वाचन की पैनी नजर, शोसल मीडिया पर भी शिकंजा
निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि आचार संहिता के तहत cVIGIL एप्लीकेशन के तहत आम लोगों को चुनावों में आदर्श आचार संहिता से जोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि अब जनता भी आचार संहिता के उल्लंघन पर नजर रख सकते हैं. cVIGIL एप के जरिए कोई भी व्यक्ति शिकायत कर सकता है और अपनी शिकायत का स्टेट्स भी देख सकता है. साथ ही कहा कि शोसल मीडिया के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इस पर भी मॉनटरिंग की जा रही है. सभी राजनीतिक लोगों के अधिकृत अकाउंट्स को चिन्हित किया जा रहा है.


सर्विस वोटरों के लिए E-Voting से पोस्टल बैलेट को जोड़ने की व्यवस्था
सौजन्या ने बताया कि इस बार सर्विस वोटरों के लिए पोस्टल बैलेट को ई-वोटिंग से जोड़ने की व्यवस्था की गई है. सर्विस वोटरों की पूरी लिस्ट तैयार की जा चुकी है. साथ ही बताया कि इंटरनेट के माध्यम से पोस्टल वैलेट को भेजा जाएगा. इसे हाई सिक्योरिटी के साथ QR कोड की मदद से भेजा जाएगा और वापिस भी मंगाया जाएगा. इन पोस्टल बैलेट को मतगणना के दिन खोला जाएगा.

मतदाताओं और मीडिया से अपीलः लोकतंत्र में निभाएं अपनी अहम जिम्मेदारी
वहीं, उन्होंने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि पेड न्यूज देने से बचे और खबरों की गाइड लाइन का विशेष ध्यान रखें. मीडिया को पारदर्शी चुनाव में अपनी भूमिका निभाते हुए देश के विकास में अपनी सकारात्मक भूमिका निभानी होगी.

देहरादूनः आगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. जहां एक ओर राजनीतिक दल वोटर्स को लुभाने की जुगत में लगे हैं. वहीं, निर्वाचन आयोग ने चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अपनी कमर कस ली है. ईटीवी भारत से बात करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ निर्वाचन आयोग पैनी नजर बनाये हुई है.


ईटीवी भारत से बात करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां की जा रही है. चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने मीडिया से चुनाव के दौरान पारदर्शी के साथ सकारत्मक भूमिका निभाने को कहा है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या से ईटीवी भारत की खास बातचीत.


मतदाता जागरुकता कार्यक्रम (SVEEP)
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि स्कूलों और कॉलेजों में चुनाव पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इन पाठशालाओं के माध्यम से लोगों को मताधिकार और निर्वाचन के सभी पहलुओं पर जागरुक किया जा रहा है. साथ ही बताया कि महिलाओं को अलग से फोकस कर अन्य सुविधाएं देने की कोशिश की जा रही है.


आचार संहिता पर निर्वाचन की पैनी नजर, शोसल मीडिया पर भी शिकंजा
निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि आचार संहिता के तहत cVIGIL एप्लीकेशन के तहत आम लोगों को चुनावों में आदर्श आचार संहिता से जोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि अब जनता भी आचार संहिता के उल्लंघन पर नजर रख सकते हैं. cVIGIL एप के जरिए कोई भी व्यक्ति शिकायत कर सकता है और अपनी शिकायत का स्टेट्स भी देख सकता है. साथ ही कहा कि शोसल मीडिया के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इस पर भी मॉनटरिंग की जा रही है. सभी राजनीतिक लोगों के अधिकृत अकाउंट्स को चिन्हित किया जा रहा है.


सर्विस वोटरों के लिए E-Voting से पोस्टल बैलेट को जोड़ने की व्यवस्था
सौजन्या ने बताया कि इस बार सर्विस वोटरों के लिए पोस्टल बैलेट को ई-वोटिंग से जोड़ने की व्यवस्था की गई है. सर्विस वोटरों की पूरी लिस्ट तैयार की जा चुकी है. साथ ही बताया कि इंटरनेट के माध्यम से पोस्टल वैलेट को भेजा जाएगा. इसे हाई सिक्योरिटी के साथ QR कोड की मदद से भेजा जाएगा और वापिस भी मंगाया जाएगा. इन पोस्टल बैलेट को मतगणना के दिन खोला जाएगा.

मतदाताओं और मीडिया से अपीलः लोकतंत्र में निभाएं अपनी अहम जिम्मेदारी
वहीं, उन्होंने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि पेड न्यूज देने से बचे और खबरों की गाइड लाइन का विशेष ध्यान रखें. मीडिया को पारदर्शी चुनाव में अपनी भूमिका निभाते हुए देश के विकास में अपनी सकारात्मक भूमिका निभानी होगी.

sample description
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.