देहरादून: ऑनलाइन व्यापार के बढ़ते चलन के कारण छोटे व्यापारियों को हो रहे नुकसान के सिलसिले में गुरुवार को देहरादून रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन और होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने दून उद्योग व्यापार मंडल के साथ मिलकर एक बैठक की. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर व्यापारियों ने शहर में खुल रही बड़ी कंपनियों के रिटेल स्टोर्स पर आपत्ति जताते हुए इन कंपनियों पर अनैतिक व्यापार का आरोप लगाया है. इसके विरोध में शुक्रवार 31 दिसंबर को बंद का आह्वान किया गया है.
केमिस्ट बंद आह्वान: रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि केमिस्ट बंद का आह्वान को शांति से सफल बनाया जाएगा. पूरे शहर को 6 जोन में बांटा गया है, और प्रत्येक जोन में 5 से 7 जिम्मेदार लोगों की ड्यूटी लगाई गई है, जो अपने-अपने जोन के सभी केमिस्ट की दुकानें बंद कराएंगे. एक टास्क फोर्स भी बनाई गई है, जो किसी भी तरह के विवाद को सुलझाने का कार्य करेगी. इसके साथ ही कांवली रोड से एक सामुहिक जुलूस निकालकर विरोध दर्ज किया जाएगा, फिर बल्लीवाला स्थित रिलायंस स्मार्ट स्टोर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः नियुक्तियां न होने से नाराज बेरोजगार फार्मासिस्टों का चढ़ा पारा, धन सिंह रावत का फूंका पुतला
ऑनलाइन व्यापार ने ठप किया काम: देहरादून प्रिंस चौक पर आयोजित हुई इस बैठक में केमिस्ट व्यापारियों ने बताया कि कोरोना के कारण पहले से ही उनका व्यापार बड़े नुकसान में चल रहा है और अब ऑनलाइन व्यापार की वजह से मुश्किलें बढ़ गई हैं. यही नहीं, देहरादून में रिलायंस स्मार्ट स्टोर के अंदर ही केमिस्ट की दुकान भी खोल दी गई है और वहां पर अनैतिक रूप से डिस्काउंट दिया जा रहा है.
छोटे व्यापारियों को बड़ी मुसीबत: दवा विक्रेताओं का कहना था कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले समय में छोटे व्यापारियों की दुकानें बंद होने की नौबत आ जाएगी. केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने व्यापार मंडल से इसमें सहयोग मांगा है. उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री भी छोटे व्यापारियों के हित की बात करते हैं लेकिन इस तरह के बड़े-बड़े ऑनलाइन का काम करने वाली कंपनियां छोटे दुकानदारों को खत्म करने के लिए लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार महिला अस्पताल की नर्स मिली कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग ने OPD की बंद
जीएसटी बढ़ाएगी और दिक्कत: व्यापारियों का कहना है कि यह केवल देवा विक्रेताओं की समस्या नहीं है. जूता व कपड़ा व्यापारी भी यही दिक्कतें झेल रहे हैं. इसके साथ ही 1 जनवरी 2022 से किसी भी मूल्य के कपड़े या जूते पर 12 परसेंट की दर से जीएसटी लगेगा. एक तरफ पहले ही कपड़े का व्यापार कोरोना की वजह से बंद होने की कगार पर है और अब यह जीएसटी का रेट भी 5% से बढ़ाकर 12% कर दिया गया है. इसमें विशेष रूप से जो कमजोर ग्राहक जो हजार रुपए से कम के जूते या कपड़े खरीदते थे उन लोगों के ऊपर ज्यादा बोझ पड़ेगा और व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.
दून व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल और विपिन नागलिया ने बताया कि विरोध स्वरूप शुक्रवार 31 दिसंबर को सभी केमिस्ट की दुकान बंद रखने की सूचना दी गई है. साथ ही बंद को सफल बनाने के लिये व्यापार मंडल की सभी इकाइयों से सहयोग मांगा गया है.