ETV Bharat / state

सलाहकार सदस्य बनाने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज - देहरादून हिंदी समाचार

राजधानी में एक युवक से 10 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Dehradun
युवक से लाखों की ठगी
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 6:50 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 2:38 PM IST

देहरादून: राजधानी में एक युवक से 10 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. ठग ने खुद को खाद्य मंत्रालय में सलाहकार सदस्य बताकर युवक को 10 लाख रुपए का चूना लगा दिया. वहीं, पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सलाहकार सदस्य बनाने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी.

अवनीश कौशिक नाम के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके दोस्त रवि ने साल 2019 में कौशल कुमार नाम के युवक से मिलाया. कौशल ने अवनीश को बताया कि वो हरिद्वार का रहने वाला है और कई फैक्ट्रियों का मालिक है. साथ ही खाद्य मंत्रालय में राज्य मंत्री है. तभी युवक ने अवनीश को खाद मंत्रालय में सलाहकार सदस्य बनाने का झांसा देकर 15 लाख रुपए देने की मांग की.

ये भी पढ़ें: मसूरी कंपनी गार्डन में खिले रंग-बिरंगे फूल, सैलानियों के दीदार के लिए तैयार

6 जनवरी साल 2020 को अवनीश ने युवक को 5 लाख रुपए दिए. इसके बाद कौशल ने विभाग के लेटर हेड पर रसीद तैयार करवा दी. उसी दौरान कौशल ने अवनीश को कई मंत्रियों से भी मिलवाया. उसके बाद अवनीश कौशिक द्वारा 18 जुलाई साल 2020 को 5 लाख और दिए. काफी समय होने के बाद जब अवनीश का काम नहीं हुआ तो उसने कौशल से अपने पैसे वापस मांगे, जिस पर आरोपी कौशल ने अवनीश को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. वहीं, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी कौशल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: अब जंगलों में आग लगाने वालों की खैर नहीं, वन मंत्री ने दिए सख्त निर्देश

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि अवनीश कुमार नाम के युवक ने कौशल कुमार नाम के व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी है. आरोपी कौशल ने पीड़ित को खाद्य मंत्रालय में सलाहकार सदस्य बनाने के एवज में 10 लाख रुपए ठगे हैं. इस मामले में अन्य लोगों की भी मिलीभगत हो सकती है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

देहरादून: राजधानी में एक युवक से 10 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. ठग ने खुद को खाद्य मंत्रालय में सलाहकार सदस्य बताकर युवक को 10 लाख रुपए का चूना लगा दिया. वहीं, पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सलाहकार सदस्य बनाने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी.

अवनीश कौशिक नाम के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके दोस्त रवि ने साल 2019 में कौशल कुमार नाम के युवक से मिलाया. कौशल ने अवनीश को बताया कि वो हरिद्वार का रहने वाला है और कई फैक्ट्रियों का मालिक है. साथ ही खाद्य मंत्रालय में राज्य मंत्री है. तभी युवक ने अवनीश को खाद मंत्रालय में सलाहकार सदस्य बनाने का झांसा देकर 15 लाख रुपए देने की मांग की.

ये भी पढ़ें: मसूरी कंपनी गार्डन में खिले रंग-बिरंगे फूल, सैलानियों के दीदार के लिए तैयार

6 जनवरी साल 2020 को अवनीश ने युवक को 5 लाख रुपए दिए. इसके बाद कौशल ने विभाग के लेटर हेड पर रसीद तैयार करवा दी. उसी दौरान कौशल ने अवनीश को कई मंत्रियों से भी मिलवाया. उसके बाद अवनीश कौशिक द्वारा 18 जुलाई साल 2020 को 5 लाख और दिए. काफी समय होने के बाद जब अवनीश का काम नहीं हुआ तो उसने कौशल से अपने पैसे वापस मांगे, जिस पर आरोपी कौशल ने अवनीश को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. वहीं, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी कौशल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: अब जंगलों में आग लगाने वालों की खैर नहीं, वन मंत्री ने दिए सख्त निर्देश

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि अवनीश कुमार नाम के युवक ने कौशल कुमार नाम के व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी है. आरोपी कौशल ने पीड़ित को खाद्य मंत्रालय में सलाहकार सदस्य बनाने के एवज में 10 लाख रुपए ठगे हैं. इस मामले में अन्य लोगों की भी मिलीभगत हो सकती है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Apr 17, 2021, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.