देहरादून: उत्तराखंड में मौसम के बदलाव के चलते इस बार चारधाम यात्रा थोड़ी मुश्किल होगी. ऐसा हम नहीं बल्कि खुद पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था अशोक कुमार कह रहे हैं. बता दें कि इस बार उत्तराखंड के ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी बेहद ज्यादा हुई है. जिसमें चारों धाम भी शामिल हैं.
दरअसल, इस बार पहाड़ी क्षेत्रों में काफी ज्यादा बर्फबारी से न केवल तापमान में गिरावट आई है, बल्कि कई जगहों पर मार्ग भी अवरुद्ध हुए हैं. चारों धामों की बात करें तो यहां भी इस बार 10 से 15 फ़ीट तक बर्फ जमी हुई है, जो धामों के कपाट खुलने के दौरान यात्रियों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है.
पढ़ें- बारात में युवती से छेड़छाड़ के बाद भारी बवाल, आरोपी ने बस रोककर बारातियों से की मारपीट
उत्तराखंड में चार धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हो चुकी है. मई 7 तारीख को जहां गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे. वहीं 9 मई को केदारनाथ और 10 मई को बदरीनाथ के कपाट खुलने का समय तय हुआ है. गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ चारो ही धामों में इस बार रिकॉर्ड बर्फ गिरी है.
चारों धाम की यात्रा शुरू होने में 16 दिन का समय बाकी है. इतनी जल्दी बर्फ पिघलने की संभावनाएं कम ही नजर आ रही है. ऐसे में पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार की मानें तो इस बार कपाट खुलने के दौरान चारधाम यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. यही नहीं यहां तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों को भी बर्फबारी के चलते खासी मुश्किलें हो सकती हैं.
पढ़ें- चैती मेले में दुकानदारों से लूट, चार गुनी कीमत पर मिल रही दुकान
हालांकि चारधाम यात्रा के दौरान पुलिस समेत एसडीआरएफ की टीमों को भी संभावित खतरे वाली जगहों पर तैनात किया जाता है. एसडीआरएफ की टीम को 31 जगहों पर तैनात किया जाएगा, ताकि किसी भी जरूरत के समय यह टीमें जल्द से जल्द जरूरतमंदों तक पहुंच सके.