ETV Bharat / state

चारधाम: 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, प्रशासन ने रिजर्व में रखी 70 बसें

चारधाम यात्रा के लिए देश विदेश से श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. वहीं, अभी तक 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासन से यात्रियों की सुविधाओं के लिए 70 बसे रिजर्व में रखी है.

Photo of Chardham yatra
author img

By

Published : May 16, 2019, 7:49 PM IST

Updated : May 16, 2019, 8:01 PM IST

ऋषिकेश: चारधाम यात्रा अपने चरम पर है. दर्शन के लिए यात्री भारी संख्या में उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. गुरुवार 16 मई को यात्रा के लिए दस हजार 739 रजिस्ट्रेशन हुए हैं. जिसमें से 32 श्रद्धालु विदेश से भगवान के दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं. वहीं, 25 अप्रैल से 16 मई तक कुल 1 लाख 12 हजार 861 श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं. इनमें 2660 विदेशी भी शामिल हैं.

1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन.

जानें- 16 मई को कहां कितने रजिस्ट्रेशन हुए

  • बस स्टैंड ऋषिकेश में गुरुवार को 5 हजार 431 रजिस्ट्रेशन हुए.
  • राही मोटल हरिद्वार में 277 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया.
  • रेलवे स्टेशन हरिद्वार से 270 पंजीकरण हुए.
  • दोबाटा में 928 रजिस्ट्रेशन हुए.
  • उत्तरकाशी के हिना में 1 हजार 550 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया.
  • रुद्रप्रयाग के फाटा में 183 पंजीकरण हुए.
  • चमोली के सोनप्रयाग में एक हजार 824 रजिस्ट्रेशन हुए.
  • चमोली के पांडुकेश्वर में 276 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया.

चार धाम यात्रा के लिए यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए प्रशासन ने हर तरह की सुविधाएं की हुई है वहीं, अगर बात की जाए श्रद्धालुओं को चार धाम यात्रा करवाने वाली बसें और छोटी टैक्सियों की तो अभी तक बड़ी संख्या में छोटे और बड़े वाहन चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को लेकर रवाना हो चुके हैं.

पढ़ें- केदारनाथ धाम में रुक-रुक हो रही बर्फबारी, ठंड और ग्लेशियर ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ अनीता चमोला ने बताया कि चार धाम यात्रा के लिए संयुक्त रोटेशन यातायात व्यवस्था समिति के माध्यम बसों का संचालन किया जाता है. रोटेशन के पास 1631 बसे हैं, जिनमें से अभी तक 875 बस है, श्रद्धालुओं को लेकर रवाना हो चुके हैं.

पढ़ें- हेली सेवा शुरू होने के आसार, बुधवार को किया गया 4 हेलीपैड का निरीक्षण

4000 छोटे वाहनों ने परिवहन विभाग के पास रजिस्ट्रेशन करवाते हुए अपना ग्रीन कार्ड बनवा लिया है. इनमें से 3700 छोटे वाहन चार धाम के लिए रवाना हो चुके हैं. प्रशासन का कहना है कि अगर यात्रियों की संख्या में इजाफा होता है तो परिवहन विभाग 50 सिटी बस और 20 स्कूल बसों को रिजर्व कोटे में रखा हुआ है.

पढ़ें- बारिश और बर्फबारी के बीच हजारों श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन

आपको बता दें कि चार धाम दर्शन में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं का फोटो मैट्रिक पंजीकरण किया जा रहा है. इसके लिए चारधाम यात्रा रूट पर 36 जगह फोटो मैट्रिक काउंटर खोले गए हैं. इसके अलावा मोबाइल एप और पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा यात्रियों को दी गई है.

ऋषिकेश: चारधाम यात्रा अपने चरम पर है. दर्शन के लिए यात्री भारी संख्या में उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. गुरुवार 16 मई को यात्रा के लिए दस हजार 739 रजिस्ट्रेशन हुए हैं. जिसमें से 32 श्रद्धालु विदेश से भगवान के दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं. वहीं, 25 अप्रैल से 16 मई तक कुल 1 लाख 12 हजार 861 श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं. इनमें 2660 विदेशी भी शामिल हैं.

1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन.

जानें- 16 मई को कहां कितने रजिस्ट्रेशन हुए

  • बस स्टैंड ऋषिकेश में गुरुवार को 5 हजार 431 रजिस्ट्रेशन हुए.
  • राही मोटल हरिद्वार में 277 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया.
  • रेलवे स्टेशन हरिद्वार से 270 पंजीकरण हुए.
  • दोबाटा में 928 रजिस्ट्रेशन हुए.
  • उत्तरकाशी के हिना में 1 हजार 550 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया.
  • रुद्रप्रयाग के फाटा में 183 पंजीकरण हुए.
  • चमोली के सोनप्रयाग में एक हजार 824 रजिस्ट्रेशन हुए.
  • चमोली के पांडुकेश्वर में 276 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया.

चार धाम यात्रा के लिए यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए प्रशासन ने हर तरह की सुविधाएं की हुई है वहीं, अगर बात की जाए श्रद्धालुओं को चार धाम यात्रा करवाने वाली बसें और छोटी टैक्सियों की तो अभी तक बड़ी संख्या में छोटे और बड़े वाहन चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को लेकर रवाना हो चुके हैं.

पढ़ें- केदारनाथ धाम में रुक-रुक हो रही बर्फबारी, ठंड और ग्लेशियर ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ अनीता चमोला ने बताया कि चार धाम यात्रा के लिए संयुक्त रोटेशन यातायात व्यवस्था समिति के माध्यम बसों का संचालन किया जाता है. रोटेशन के पास 1631 बसे हैं, जिनमें से अभी तक 875 बस है, श्रद्धालुओं को लेकर रवाना हो चुके हैं.

पढ़ें- हेली सेवा शुरू होने के आसार, बुधवार को किया गया 4 हेलीपैड का निरीक्षण

4000 छोटे वाहनों ने परिवहन विभाग के पास रजिस्ट्रेशन करवाते हुए अपना ग्रीन कार्ड बनवा लिया है. इनमें से 3700 छोटे वाहन चार धाम के लिए रवाना हो चुके हैं. प्रशासन का कहना है कि अगर यात्रियों की संख्या में इजाफा होता है तो परिवहन विभाग 50 सिटी बस और 20 स्कूल बसों को रिजर्व कोटे में रखा हुआ है.

पढ़ें- बारिश और बर्फबारी के बीच हजारों श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन

आपको बता दें कि चार धाम दर्शन में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं का फोटो मैट्रिक पंजीकरण किया जा रहा है. इसके लिए चारधाम यात्रा रूट पर 36 जगह फोटो मैट्रिक काउंटर खोले गए हैं. इसके अलावा मोबाइल एप और पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा यात्रियों को दी गई है.

Char Dham Yatra Evening Photometric Registration  Report

16/5/2019

1 .Bus Stand Rishikesh =  5431
2. Rahi Motel Haridwar= 277
3. Rly. Station Haridwar= 270
4.Dobata = 928
5. Hina = 1550
6.Phata= 183
7.Sonprayag= 1824
8.Pandukeshwar= 276

Total= 10739

Grand Total = 1,12,861
from 25th april to 16th may 2019  Till 05.00 PM

Today Foreigners= 32
Total Foreigners = 2660

Today Gaurikund D-Registration = 990

Total Gaurikund D-Registration= 7820

Trilok security systems india pvt ltd.
Rishikesh
Last Updated : May 16, 2019, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.