देहरादून: मौसम विभाग ने कल यानी 9 जनवरी को पर्वतीय जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी होने के आसार जताये हैं. कल पश्चिमी विक्षोभ के हल्के प्रभाव की वजह से प्रदेश का मौसम बदलने जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आज मौसम इसी तरह साफ रहेगा, लेकिन मैदानी जिलों हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कोहरा छाया रहेगा. ऐसे में इन दिनों में ठंड की वजह से तापमान में कमी देखने को मिली है, लेकिन अन्य जिलों में मौसम साफ रहने की वजह से तापमान सामने से एक से दो डिग्री ऊपर है.
9 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तराखंड में इसका हल्का प्रभाव देखने को मिलेगा. ऐसे में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्र में कल बारिश और बर्फबारी की हल्की एक्टिविटी का अनुमान है. अन्य जिलों में बारिश की संभावना कम है. अन्य जिलों के एक दो स्थानों पर हल्की-फुल्की बारिश और थंडरस्टॉर्म के आसार बने हुए हैं.
पढे़ं- उत्तराखंड के मैदानी जिलों में कोहरे का प्रकोप, प्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम का सूरते हाल
मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 10 जनवरी से प्रदेश का मौसम साफ बना रहेगा. 10 जनवरी के बाद से उत्तर पश्चिमी हवाएं तेज हो जाएंगी. जिससे कोहरे से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक 9 जनवरी को पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने से ठंड बढ़ने के आसार जताए गए हैं. 10 जनवरी से उत्तर पश्चिमी हवाएं तेज होने की वजह से कोहरे से राहत मिलने की संभावना है.
पढे़ं- बारिश और बर्फबारी नहीं होने से सूखे जैसे हालात, 'धरती पुत्र' की बढ़ी परेशानियां