देहरादून: आईएसबीटी क्षेत्र के अंतर्गत बेतरतीब और मार्ग पर अनावश्यक रूप से खड़ी की गई रोडवेज की बसों सहित 15 बसों और 45 अन्य चौपहिया वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है. यातायात पुलिस द्वारा आईएसबीटी पर इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा.
आईएसबीटी पर वाहनों का चालान: आईएसबीटी राजधानी का एक प्रमुख स्थल है जहां पर अलग-अलग प्रदेशों से आने वाले सैलानियों के वाहनों के गुजरने का एक प्रमुख मार्ग है. विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के क्रम में एसपी ट्रैफिक के निर्देश के अनुसार यातायात पुलिस टीम द्वारा आईएसबीटी के पास मार्ग में अनावश्यक खड़ी होनी वाली 15 बसों और 45 अन्य चौपहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पड़ा भारी: दरअसल राजधानी देहरादून की ट्रैफिक व्यवस्था को ये वाहन चालक ठेंगा दिखाते आ रहे थे. इनकी मनमानी के कारण राजधानी के लोगों के साथ ही बाहर से आने वाले यात्रियों को भी घंटों जाम के झाम में फंसना पड़ता था. आईएसबीटी में इस प्रकार बेतरतीब वाहनों के खड़े होने की शिकायतें बहुत दिनों से प्राप्त हो रही थी. जिस पर यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें: अधूरी तैयारी ने करवाई देहरादून RTO की किरकिरी, जानें शहर में अभी भी क्यों चल रहे हैं डीजल वाले थ्री व्हीलर
एसपी ट्रैफिक ने क्या कहा: एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि आईएसबीटी क्षेत्र अंतर्गत यह कार्रवाई जारी रहेगी. इसलिए सभी वाहन चालकों से अपील है कि अपने वाहनों को निर्धारित स्थल पर ही खड़ा करें. साथ ही शहर भर में यातायात को सुगम बनाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाती है. पुलिस द्वारा सभी से बार बार अपील की जाती है कि सभी अपने वाहन पार्किंग में खड़ा करें, जिससे राजधानी देहरादून में सड़क पर जाम की स्थिति न बने.