देहरादून: ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को लेकर राजधानी देहरादून में केंद्रीय संयुक्त खाद्य सचिव के नेतृत्व में बैठक आयोजित हुई. जिसमें खाद्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान खाद्य पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने अब तक ऑनलाइन बने सभी राशन कार्डों की जानकारी दी.
जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून जनपद में 3 लाख 74 हजार लोगों के राशन कार्ड ऑनलाइन बनाने का लक्ष्य रखा गया था. जिसमें से अब तक 3 लाख 72 हजार लोगों के ऑनलाइन राशन कार्ड बन चुके हैं. साथ ही उन्हें आधार से भी लिंक कर दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि शेष बचे लोगों के ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने के लिए 2 महीने का समय दिया गया है. जल्द ही शेष बचे सभी लोगों के भी ऑनलाइन राशन कार्ड बना दिए जाएंगे.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत साल 2018 में आम जनता की सहूलियत के लिए ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. जिसके तहत प्रदेश के हरिद्वार और देहरादून जनपद में इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया था. लेकिन आज स्थिति यह है कि एक तरफ तो कई लोग ऑनलाइन राशन कार्ड न बनने से परेशान चल हैं. वहीं, दूसरी तरफ कई लोग ऐसे भी हैं जो ऑनलाइन राशन कार्ड के आधार से लिंक न होने के चलते परेशान हैं. राशन कार्ड के आधार से लिंक न होने के चलते लोगों को आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहे हैं.