ETV Bharat / state

देहरादून में जमीन दिलाने के नाम पर 1 करोड़ 35 लाख ठगे, सात पर मुकदमा दर्ज

थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत पौंधा में एक शख्स से जमीन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए गए. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

dehradun
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 1:15 PM IST

देहरादून: थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत पौंधा में जमीन की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां किसी और की जमीन को पीड़ित से धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए में बेच दिया गया. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गौर हो कि आनंद सिंह निवासी ग्राम कांसवाली कोठरी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने मौजा पौंधा स्थित जमीन का सौदा 20 मार्च 2021 को खिलाफ सिंह बिष्ट और फूल कुमारी आर्य सहित इनके साथियों से किया था. यह सौदा एक करोड़ 35 लाख रुपए में तय किया गया था. उस दौरान आरोपियों द्वारा पीड़ित को बताया गया था कि इस जमीन पर कोई विवाद नहीं है. पीड़ित ने विश्वास करते हुए अलग-अलग तारीखों पर एक करोड़ 35 लाख रुपए दे दिए.

पढ़ें- हल्द्वानी: प्रेमी युगल भागने की कर रहे थे तैयारी, अचानक पहुंच गए परिजन

खिलाफ सिंह बिष्ट और फूल कुमारी आर्य ने आनंद को कहा कि इस जमीन की रजिस्ट्री 21 जून को कर देंगे. जब 21 जून को पीड़ित आनंद कुमार रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचे तो रजिस्ट्रार कार्यालय में दोनों आरोपी नहीं आये. पीड़ित द्वारा आरोपियों को फोन किया गया तो आरोपियों ने कहा कि जमीन के कागज में कुछ कमी निकल आई है. ऐसे में जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो सकती है. जो रुपए दिए हैं, उसको हर्जाने के साथ वापस कर दिया जाएगा.

पढ़ें- स्कूलों से गुरुजी मिले नदारद, कैसे संवरेगा बच्चों का भविष्य

इसके लिए आरोपियों ने एक सप्ताह का समय मांगा. लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी आरोपियों ने रुपए वापस नहीं किये और पीड़ित को धमकी देनी शुरू कर दी. प्रेमनगर थाना प्रभारी धनराज बिष्ट ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. खिलाफ सिंह बिष्ट, फूल कुमारी आर्य, अजय आर्य, भुवनेश्वरी देवी, शाहबाज खान, पृथ्वी सिंह गुसाईं और जयवीर सिंह शामिल हैं. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

देहरादून: थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत पौंधा में जमीन की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां किसी और की जमीन को पीड़ित से धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए में बेच दिया गया. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गौर हो कि आनंद सिंह निवासी ग्राम कांसवाली कोठरी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने मौजा पौंधा स्थित जमीन का सौदा 20 मार्च 2021 को खिलाफ सिंह बिष्ट और फूल कुमारी आर्य सहित इनके साथियों से किया था. यह सौदा एक करोड़ 35 लाख रुपए में तय किया गया था. उस दौरान आरोपियों द्वारा पीड़ित को बताया गया था कि इस जमीन पर कोई विवाद नहीं है. पीड़ित ने विश्वास करते हुए अलग-अलग तारीखों पर एक करोड़ 35 लाख रुपए दे दिए.

पढ़ें- हल्द्वानी: प्रेमी युगल भागने की कर रहे थे तैयारी, अचानक पहुंच गए परिजन

खिलाफ सिंह बिष्ट और फूल कुमारी आर्य ने आनंद को कहा कि इस जमीन की रजिस्ट्री 21 जून को कर देंगे. जब 21 जून को पीड़ित आनंद कुमार रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचे तो रजिस्ट्रार कार्यालय में दोनों आरोपी नहीं आये. पीड़ित द्वारा आरोपियों को फोन किया गया तो आरोपियों ने कहा कि जमीन के कागज में कुछ कमी निकल आई है. ऐसे में जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो सकती है. जो रुपए दिए हैं, उसको हर्जाने के साथ वापस कर दिया जाएगा.

पढ़ें- स्कूलों से गुरुजी मिले नदारद, कैसे संवरेगा बच्चों का भविष्य

इसके लिए आरोपियों ने एक सप्ताह का समय मांगा. लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी आरोपियों ने रुपए वापस नहीं किये और पीड़ित को धमकी देनी शुरू कर दी. प्रेमनगर थाना प्रभारी धनराज बिष्ट ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. खिलाफ सिंह बिष्ट, फूल कुमारी आर्य, अजय आर्य, भुवनेश्वरी देवी, शाहबाज खान, पृथ्वी सिंह गुसाईं और जयवीर सिंह शामिल हैं. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.