ETV Bharat / state

देहरादूनः 1000 उपनल कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी

देहरादून में 25 मार्च को सीएम आवास कूच के दौरान कानून व्यवस्था प्रभावित होने पर 1000 कर्मचारियों पर महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

case-filed-against-1000-upanal-employees-in-dehradun
case-filed-against-1000-upanal-employees-in-dehradun
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 12:40 PM IST

देहरादूनः 25 मार्च को मुख्यमंत्री आवास कूच के दौरान सहस्त्रधारा क्रॉसिंग पर सड़क जाम करने के आरोप में महासंघ के पदाधिकारियों सहित 1000 कर्मचारियों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

बता दें कि 25 मार्च को उपनल कर्मचारी महासंघ एकता विहार से अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच करने की तैयारी की थी. इस दौरान रायपुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर उपनल कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया गया और बिना अनुमति के मुख्यमंत्री आवास कूच करने पर कानून व्यवस्था प्रभावित होने की बात कही गई. लेकिन पुलिस द्वारा समझाने के बावजूद उपनल कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री आवास कूच किया और सहस्त्रधारा क्रॉसिंग पहुंच कर कर्मचारियों ने उग्र आंदोलन किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उग्र प्रदर्शन करने से करीब 4 से 5 घंटे का यातायात बाधित रहा.

ये भी पढ़ेंः त्रिवेंद्र के सवाल पर प्रभारी का जवाब, भाजपा में पद पर एक ही बना रहेगा ऐसा संभव नहीं

वहीं, थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि शुक्रवार शाम को वीडियोग्राफी देखने के बाद पुलिस ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना महामारी के मद्देनजर दिशा-निर्देशों का उलंघन करने पर 1000 प्रदर्शनकारियों पर महामारी एक्ट के तहत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.

देहरादूनः 25 मार्च को मुख्यमंत्री आवास कूच के दौरान सहस्त्रधारा क्रॉसिंग पर सड़क जाम करने के आरोप में महासंघ के पदाधिकारियों सहित 1000 कर्मचारियों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

बता दें कि 25 मार्च को उपनल कर्मचारी महासंघ एकता विहार से अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच करने की तैयारी की थी. इस दौरान रायपुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर उपनल कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया गया और बिना अनुमति के मुख्यमंत्री आवास कूच करने पर कानून व्यवस्था प्रभावित होने की बात कही गई. लेकिन पुलिस द्वारा समझाने के बावजूद उपनल कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री आवास कूच किया और सहस्त्रधारा क्रॉसिंग पहुंच कर कर्मचारियों ने उग्र आंदोलन किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उग्र प्रदर्शन करने से करीब 4 से 5 घंटे का यातायात बाधित रहा.

ये भी पढ़ेंः त्रिवेंद्र के सवाल पर प्रभारी का जवाब, भाजपा में पद पर एक ही बना रहेगा ऐसा संभव नहीं

वहीं, थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि शुक्रवार शाम को वीडियोग्राफी देखने के बाद पुलिस ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना महामारी के मद्देनजर दिशा-निर्देशों का उलंघन करने पर 1000 प्रदर्शनकारियों पर महामारी एक्ट के तहत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.