देहरादून: शराब ठेकेदारों को बिना इजाजत बैठक करना महंगा पड़ा है. थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने जोगीवाला के बद्रीपुर रोड स्थित वेडिंग प्वाइंट मालिक समेत करीब 30 शराब ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों को थाने से जमानत दे दी गई.
शुक्रवार की दोपहर जोगीवाला के बद्रीपुर रोड स्थित 9 पाम वेडिंग प्वाइंट में भीड़ जमा होने और बैठक होने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की. पुलिस ने पाया कि शराब व्यवसायियों की बैठक चल रही थी. जानकारी मिली कि यहां सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं किया जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने वेडिंग प्वाइंट मालिक सहित वहां पर मौजूद सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ें- नाजुक दौर में भी 'फिसड्डी' साबित हुआ स्वास्थ्य विभाग, सरेंडर किया आधे से ज्यादा बजट
नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि फॉर्म संचालक समेत 30 लोगों पर आपदा प्रबंधन एक्ट और धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी को गिरफ्तार करने के बाद थाना स्तर से जमानत दी गई.