देहरादून: उत्तराखंड में बीते दिनों से भारी बारिश हो रही है. ऐसे में बारिश ने जगह-जगह भारी तबाही मचाई है. वहीं, बीते देर रात राजधानी दून में भारी बारिश के चलते एक कार अनियंत्रित होकर कार्गी चौक के पास नाले में गिर गई. आनन-फानन में आसपास मौजूद लोगों ने कार सवार एक व्यक्ति को नाले से बाहर निकाल दिया.
बताया जा रहा है कि कार में दो लोग सवार थे. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम अन्य कार सवार को तलाश कर रही है. खबर लिखे जाने तक कार सवार दूसरे व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया है.
पढ़ें- नैनीताल में ठंडी सड़क क्षेत्र में हुआ भूस्खलन, नैनीझील में गिर रहा मलबा
बता दें कि प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है. जिससे देखते हुए मौसम विभाग ने जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.